इन चेहरों को देख फक्क पड़ा इनका चेहरा सामने आया ऐसा राज सन्‍न रह गए सबके सब

खाड़ी देश में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर साजिश को अंजाम देने वाले दो शख्‍स को दिल्‍ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार हुए दोनों शख्‍स के क्‍या थे मंसूबे और क्‍या था यह पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें आगे...

इन चेहरों को देख फक्क पड़ा इनका चेहरा सामने आया ऐसा राज सन्‍न रह गए सबके सब
Delhi Airport: इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट के डोमेस्टिक अराइवल टर्मिनल में खड़े दो युवक एक दूसरे को देखकर बार बार मुस्‍कुरा रहे थे. उस वक्‍त दोनों के दिमाग में एक ही बात चल रही थी कि आखिरकार वह अपने मंसूबों में सफल हो ही गए. लेकिन, उन्‍हें यह पता नहीं था कि टर्मिनल के एग्जिट गेट में कोई ऐसा उनका इंतजार कर रहा है, जो उनके लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकते हैं. कुछ मिनटों के बाद दोनों युवकों ने जैसे ही टर्मिनल के बाहर निकलने के लिए अपने कदम आगे बढ़ाए, उनके सामने कुछ लोग आकर खड़े हो गए. इन लोगों का चेहरा देखकर दोनों युवकों के चेहरे पूरी तरह से फक्‍क पड़ गए. वे दोनों एयरपोर्ट से भागना चाहते थे, लेकिन उनके पास कोई विकल्‍प मौजूद नहीं था. आखिर में, इन लोगों ने दोनों युवकों को पकड़ा और इनको अपने साथ लेकर चलते बने. आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री में चल रहा यह फिल्‍मी ड्रामा सोना तस्‍करों और कस्‍टम की प्रिवेंटिव टीम के बीच चल रहा था. दरअसल, सोना तस्‍करी के लिए इस बार तस्‍करों ने एक नया तरीका इस्‍तेमाल किया था. इस बार, तस्‍करों ने फ्लाइट की जगह एक ऐसे एयरक्राफ्ट का चुनाव किया, जो इंटरनेशनल सेक्‍टर पर फ्लाई करने के बाद डोमेस्टिक सेक्‍टर का सफर तय करने वाला हो. यह भी पढ़ें: कनाडा के सपनों के बीच आया ‘वियतनाम’, पल भर में खड़ी कर दी ऐसी मुसीबत, 22 साल के युवक की बर्बाद हो गई जिंदगी… अपना सपना सच करने के लिए करमिंदर रात-दिन इंटरनेट पर कनाडा जाने के तरीके खोजता रहता. इसी बीच, करमिंदर को इंटरनेट पर जगजीत सिंह उर्फ जग्‍गी नामक एक ऐसे शख्‍स का मोबाइल नंबर मिल गया. अब जगजीत के जाल में फंसकर करमिंदर की जिंदगी कैसे बर्बाद हुई, जानने के लिए क्लिक करें. जल्‍द ही तस्‍करों को विस्‍तारा एयरलाइंस का वह एयरक्राफ्ट मिल गया, जो पहले दोहा से दिल्‍ली से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाला था और उसके बाद यह एयरक्राफ्ट मुंबई से दिल्‍ली के लिए रवाना होने वाला था. कस्‍टम प्रिवेंटिव के अफसरों को धोखा देने के लिए तस्‍करों को दो टीमों में बांटा गया. पहली टीम को सोना लेकर दोहा से मुंबई पहुंचना था. यात्रा के बीच में उन्‍हें सोना फ्लाइट में छिपाना था. वहीं दूसरी टीम को मुंबई से एयरक्राफ्ट में सवार होना था और यात्रा के बीच उन्‍हें सोना बाहर निकालना था. तस्‍करों को यह पता था कि डोमेस्टिक टर्मिनल में कस्‍टम के अफसर नहीं रहते हैं, लिहाजा वह बेहद आसानी से सोना लेकर बाहर निकल सकते हैं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जैसे ही दोनों तस्‍कर टर्मिनल से बाहर निकलने वाले थे, कस्‍टम अफसर सामने आ खड़े हुए और उनके मंसूबे विफल हो गए. यह भी पढ़ें: यात्री के बैग में हो रही थी अजीब सी हलचल, खोलकर देखा तो कांपने लग गए तमाम अफसर, जानें पूरा मामला… चेन्‍नई एयरपोर्ट के इस मामले में बैंकॉक से आए एक यात्री एयर इंटेलिजेंस यूनिट को गिरफ्तार किया गया है. इस यात्री के बैग से ऐसी चीज बरामद की गई, जिसे देखकर एक बारगी अफसरों के हाथ-पैर कांप गए. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. कस्‍टम के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, दोनों तस्‍कर मुंबई से आने वाली फ्लाइट यूके-928 से दिल्‍ली एयरपोर्ट पहुंचे थे. इनके कब्‍जे से तीन ग्रे कलर के पाउच में गोल्‍ड केमिकल पेस्‍ट बरामद किया गया था. जांच में इस गोल्‍ड केमिकल पेस्‍ट से 2719 ग्राम सोना निकाला गया, जिसकी कीमत करीब  1.71 करोड़ रुपए आंकी गई है. कस्‍टम ने दोनों तस्‍करों को गिरफ्तार कर बरामद किया गया सोना जब्‍त कर लिया है. Tags: Airport Diaries, Delhi airport, IGI airportFIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 13:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed