अमेरिका-भारत के सामरिक रिश्तों का महत्वपूर्ण दौर कुछ डिलिवरी अब भी रही है लटक
US-INDIA DEFENCE TIES: अमेरिकी डिफेंस सैक्टर को बढ़ाना यह ट्रंप की सबसे पहली प्राथमिकता में से एक है. साल 2008 के बाद से डिफेंस ट्रेड परवान चढ़ना शुरू हुआ और साल 2016 में अमेरिका ने भारत को मेजर डिफेंस पार्टनर के तौर पर मान्यता दी. अमेरिका में चाहे किसी की भी सरकार हो उन सबी का एक ही एजेंडा है वह है हथियारों की बिक्री. ट्रंप तो पेशे से ही एक बड़े बिजनेसमैन है. उप राष्ट्रपति जेडी वेंस का भारत आने के पीछे अपने नीजि काम के अलावा कई और वजह भी हो सकती है.
