नीतीश कुमार और ललन सिंह में 15 मिनट की मुलाकात NDA के लिए अलार्म तो नहीं
Bihar Chunav: बिहार के सियासी गलियारे में चर्चा आम है कि सीएम नीतीश कुमार, ललन सिंह को सीएम हाउस बुला भी सकते थे. आखिर ललन सिंह से मिलने नीतीश कुमार सुबह-सुबह उनके आवास पर क्यों चले गए? क्या एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर कुछ खींचतान है?
