वात्स्यायन कामसूत्र के बारे में आप क्या सोचते हैं गलत समझ रहे हैं तो मत समझें
वात्स्यायन कामसूत्र के बारे में आप क्या सोचते हैं गलत समझ रहे हैं तो मत समझें
Story of Vatsyayana Author of Kama Sutra : गोवा में प्रस्तावित ‘टेल्स ऑफ कामसूत्र फेस्टिवल’ पर हुआ विवाद हुआ तो इसी बहाने कामसूत्र के रचयिता महर्षि वात्स्यायन एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. लोगों में यह जिज्ञासा बढ़ी है कि आखिर वह कौन थे, कहां रहते थे और इस बहुचर्चित ग्रंथ को लिखने के पीछे उनका उद्देश्य क्या था. इतिहास में दर्ज सीमित जानकारियों के आधार पर महर्षि वात्स्यायन का जीवन बिहार से कैसे जुड़ा हुआ है.