हैदराबादः गिरफ्तारी के बाद YSRTP प्रमुख शर्मिला रेड्डी को लाया गया पुलिस स्टेशन
मंगलवार की दोपहर को गिरफ्तारी के बाद वाईएसआरटीपी प्रमुख शर्मिला रेड्डी को शाम के वक्त हैदराबाद के एसआर नगर पुलिस स्टेशन लाया गया. शर्मिला रेड्डी के पति अनिल ने भी उनसे मुलाकात की.

शर्मिला यह मार्च तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) कार्यकर्ताओं द्वारा उन पर और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर कथित हमले के विरोध में कर रही थीं. वाईएसआर तेलंगाना पार्टी प्रमुख शर्मिला ने सोमवार को उनकी ‘प्रजा प्रस्थानम’ नामक राज्यव्यापी पदयात्रा के दौरान वारंगल जिले में कथित हमले की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री के शिविर कार्यालय की ओर मार्च किया. टेलीविजन पर प्रसारित दृश्यों में दिखा कि वह मार्च के दौरान एक वाहन (जिसकी खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए थे) में सवार होकर उसे चला रही हैं, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया.
शर्मिला ने जब वाहन से बाहर आने से मना किया तो पुलिस क्रेन लेकर आई और वाहन को उठाकर ले गई जबकि वह वाहन में ही बैठी रहीं. पार्टी के कुछ समर्थकों को भी पुलिस वहां से ले गई। शर्मिला को बाद में एसआर नगर थाने ले जाया गया. जिस सड़क पर वाईएसआर तेलंगाना पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मार्च कर रहे थे, उस पर वाहनों की आवाजाही कुछ देर के लिए बाधित हुई. (इनपुट भाषा से)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Hyderabad, TelanganaFIRST PUBLISHED : November 29, 2022, 20:40 IST