हैदराबादः गिरफ्तारी के बाद YSRTP प्रमुख शर्मिला रेड्डी को लाया गया पुलिस स्टेशन

मंगलवार की दोपहर को गिरफ्तारी के बाद वाईएसआरटीपी प्रमुख शर्मिला रेड्डी को शाम के वक्त हैदराबाद के एसआर नगर पुलिस स्टेशन लाया गया. शर्मिला रेड्डी के पति अनिल ने भी उनसे मुलाकात की.

हैदराबादः गिरफ्तारी के बाद YSRTP प्रमुख शर्मिला रेड्डी को लाया गया पुलिस स्टेशन
हाइलाइट्सशर्मिला ने जब वाहन से बाहर आने से मना किया तो पुलिस क्रेन लेकर आई और वाहन को उठाकर ले गई.इस गिरफ्तारी का वीडियो वायरल होने के बाद मौजूदा तेलंगाना सरकार का जमकर विरोध हो रहा है.मंगलवार की शाम को शर्मिला रेड्डी को हैदराबाद के एसआर पुलिस स्टेशन लाया गया है. हैदराबाद. तेलंगाना में टीआरएस और वाईएसआरटीपी के बीच लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में वाईएसआरटीपी प्रमुख वाईएस शर्मिला, जिन्हें तेलंगाना के मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए प्रगति भवन जाने की कोशिश करने के बाद सोमाजीगुड़ा से हिरासत में लिया गया था, उनको हैदराबाद के एसआर नगर पुलिस स्टेशन लाया गया है. वहीं वाईएसआरटीपी प्रमुख वाईएस शर्मिला के पति अनिल कुमार उनसे मिलने के लिए हैदराबाद के एसआर पुलिस स्टेशन पहुंचे. अनिल कुमार ने कहा कि पुलिस ने कहा है कि वे शर्मिला को गिरफ्तार करेंगे. वह एक ऐसी महिला हैं जो अच्छे के लिए लड़ रही हैं. वे कहते हैं कि उसने एक पुलिस अधिकारी को बाधित किया और उसके साथ मारपीट की. एक भाई के रूप में, वह (आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी) आ सकते हैं. बता दें कि वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की संस्थापक वाई एस शर्मिला को पुलिस ने मंगलवार को उस समय रोक दिया जब वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के सरकारी आवास परिसर-सह-शिविर कार्यालय की ओर मार्च कर रही थीं. #WATCH | YSRTP Chief YS Sharmila, who was detained from Somajiguda after she tried to go to Pragathi Bhavan to gherao Telangana CM’s residence, brought to SR Nagar Police station in Hyderabad pic.twitter.com/8mIVuDGN96 — ANI (@ANI) November 29, 2022

शर्मिला यह मार्च तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) कार्यकर्ताओं द्वारा उन पर और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर कथित हमले के विरोध में कर रही थीं. वाईएसआर तेलंगाना पार्टी प्रमुख शर्मिला ने सोमवार को उनकी ‘प्रजा प्रस्थानम’ नामक राज्यव्यापी पदयात्रा के दौरान वारंगल जिले में कथित हमले की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री के शिविर कार्यालय की ओर मार्च किया. टेलीविजन पर प्रसारित दृश्यों में दिखा कि वह मार्च के दौरान एक वाहन (जिसकी खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए थे) में सवार होकर उसे चला रही हैं, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया.

शर्मिला ने जब वाहन से बाहर आने से मना किया तो पुलिस क्रेन लेकर आई और वाहन को उठाकर ले गई जबकि वह वाहन में ही बैठी रहीं. पार्टी के कुछ समर्थकों को भी पुलिस वहां से ले गई। शर्मिला को बाद में एसआर नगर थाने ले जाया गया. जिस सड़क पर वाईएसआर तेलंगाना पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मार्च कर रहे थे, उस पर वाहनों की आवाजाही कुछ देर के लिए बाधित हुई. (इनपुट भाषा से)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Hyderabad, TelanganaFIRST PUBLISHED : November 29, 2022, 20:40 IST