फांसी घर विवाद: केजरीवाल-सिसोदिया को HC से राहत नहीं जज बोले- पेशी जरूरी

Delhi Vidhan Sabha Fansi Ghar Row: दिल्ली विधानसभा परिसर के कथित फांसी घर के रेनोवेशन पर विवाद इसलिए भड़का क्योंकि AAP सरकार ने इसे ब्रिटिश दौर का हंगिंग चेम्बर बताकर जेलनुमा रूप दिया जबकि मौजूदा सरकार का दावा है कि यह असल में फांसी घर नहीं बल्कि एक टिफिन-रूम था. इसी गलत इतिहास और रेनोवेशन में कथित अनियमितताओं की जांच को लेकर राजनीतिक टकराव और कानूनी लड़ाई चल रही है.

फांसी घर विवाद: केजरीवाल-सिसोदिया को HC से राहत नहीं जज बोले- पेशी जरूरी