राजस्थान सरकार और गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति में बनी सहमति सभी भर्तियों में बैकलॉग देने का फैसला देखिये समझौते की सूची
राजस्थान सरकार और गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति में बनी सहमति सभी भर्तियों में बैकलॉग देने का फैसला देखिये समझौते की सूची
Rajasthan News: राजस्थान सरकार और गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति में कई मुद्दों पर सहमति बनने के साथ ही आरक्षण को लेकर चला आ रहा विरोध थम गया है. समझौते के तहत सभी भर्तियों में बैकलॉग देने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही एक कमेटी गठित करने पर भी करार हुआ है.
जयपुर. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल और सरकार के तीन दिनों से चल रही वार्ता आखिरकर सफल हो गई और संघर्ष समिति और सरकार के बीच समझौता हो गया है. सरकार ने सभी मांगों पर सहमति जताते हुए आदेश जारी कर दिए हैं. सरकार ने एक कमेटी भी गठित करने की बात कही है जो 1 महीने के अंदर एमबीसी के अभ्यर्थियों की पोस्टिंग को लेकर समाधान करेगी.
गुर्जर नेता विजय बैंसला ने प्रेस वार्ता कर कहा हम सरकार के इस फैसले से खुश हैं. अब राजस्थान में राहुल गांधी की यात्रा का स्वागत होगा. बैंसला ने स्वीकार किया कि वह चुनाव लड़ेंगे, चाहे गंगानगर से ही क्यों न लड़ना पड़े. सरकार की ओर से मंत्री अशोक चांदना और देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने कहा सौहार्दपूर्ण वातावरण में 4 दिन में जाकर समाधान निकल गया है.
इन प्रमुख मांगो पर बनी सहमति
1- एमबीसी समाज को मिलेगा भर्तियों में बैकलॉग का लाभ.
2- रीट के 272 और 1250 पदों के मामले में बनी कमेटी एक माह में देगी रिपोर्ट.
3-एमबीसी वर्ग के लोगो को एससीएसटी की भांति मिलेगा ट्यूशन फीस का लाभ.
4-आंदोलन के दौरान दर्ज सभी मुकदमें वापस लेगी राज्य सरकार.
5-देवनारायण योजना के लाभार्थी छात्रों को अटकी छात्रवति 15 दिन में होगी जारी.
6-केंद्र के द्वारा आंदोलन के दौरान दर्ज मामले में राज्य सरकार करेगी मुकदमा वापस लेने की सिफारिश.
7- पिछले सालों में सरकार से हुए समझौते तत्काल होंगे लागू. आपके शहर से (जयपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
30 Mein Rajasthan | फटाफट अंदाज में Rajasthan की बड़ी खबरें | Top Headlines | Rajasthan News
शिक्षा मंत्री BD Kalla की यूनिफाॅर्म सिलाई खर्च को लेकर सफाई, 'सिलाई का खर्च सरकार ने उठाया'
Gurjar समाज और सरकार में वार्ता फिर शुरू, क्या आज बनेगी बात? | Hindi News | Latest News
20 Minutes 20 Khabar | 20 मिनट में 20 अहम खबरें | Speed News | Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan
JP Nadda पर Pratap Singh Khachriyawas का पलटवार, 'BJP में मंच पर बैठने को लेकर लड़ाई'
Jaipur में पार्षदों का धरना खत्म, जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया | Hindi News | Rajasthan News
विदेश में भी फेमस है भीलवाड़ा में बनने वाला शुद्ध मावे का केक, जानें पूरी डिटेल
Sarkari Naukri 2022: 12वीं पास और है ये डिप्लोमा, तो स्वास्थ्य विभाग में मिलेगी नौकरी, जल्द करें आवेदन, होगी अच्छी सैलरी
Jaipur में फायरिंग, तलवार, सरियों और पिस्तौल से लैस बदमाशों ने की महेंद्र मीना की गोली मारकर हत्या
Annadata | Rose Farming से होगी अच्छी आमदनी, जानिए कैसे करें गुलाब के पौधों की देखरेख | Agriculture राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
उन्होंने बताया कि सभी मांगों पर सहमति बन गई है और इसको लेकर पूरे समाज में खुशी की लहर है. एक महीने में कमेटी जो भी अड़चनें आ रही हैं, उनका समाधान कर देगी. गुर्जर समाज के युवाओं पर आंदोलन के दौरान लगे मुकदमे हटाने के लिए भी सहमति बन गई है. विजय बैंसला ने समाज के युवाओं से कहा पहले राज्य सरकार से जुड़े 20 मुकदमे हटाये जाएंगे, फिर केंद्र और रेलवे से जुड़े मुकदमे हटाने के लिए राज्य सरकार केंद्र को चिठ्ठी लिखेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Caste Reservation, Jaipur news, Rajasthan news, Reservation in jobs, Reservation newsFIRST PUBLISHED : December 02, 2022, 09:22 IST