JEE में नंबर 10 रैंक फिर IIT Delhi से किया BTech अब कर रहे हैं ये काम
JEE में नंबर 10 रैंक फिर IIT Delhi से किया BTech अब कर रहे हैं ये काम
JEE Story: अक्सर देखा गया है कि जो बच्चे इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने का सपना देखते हैं, उनकी पहली च्वाइस IIT होती है. लेकिन यहां से पढ़ाई करने के लिए जेईई की परीक्षा को पास करना होता है. ऐसे ही एक शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कक्षा 9वीं से जेईई की तैयारी शुरू की और 10वीं रैंक भी हासिल की हैं.