बित्ते भर की जमीन पर बना दी इमारत नीचे दुकान तो ऊपर है मकान हर कोई हुआ हैरान
वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद कोई भी चौंक जाएगा. बित्ते भर की जमीन, जो देखने में दो फीट चौड़ी है. उतने में एक बिल्डिंग बना दी गई है, जिसके नीचे दुकान तो ऊपर मकान बना है. लोग रहते भी हैं. इसे देखने के बाद हर कोई हैरान है कि आखिर इंजीनियर ने ये कमाल किया कैसे?
जिस एंगल से वीडियो बनाया गया है, उधर से घर पतला है. लेकिन ऐसा लगता है कि दूसरी ओर यह घर अच्छा-खासा चौड़ा है. ऐसा इसलिए, क्योंकि ऊपर लगे विंडो एसी को देखिए. वो काफी पीछे दिख रहा है. यानी बिल्डिंग की फोटो जहां से खींची गई है, उस तरह ये 2 से 3 फीट चौड़ा है, लेकिन इसके विपरित दिशा में यह बिल्डिंग 10 से 20 फीट तक चौड़ी हो सकती है. हालांकि, वीडियो देखकर हम सिर्फ कयास लगा रहे हैं, क्योंकि इतने पतले बिल्डिंग में न तो घर बनाना संभव है और ना ही दुकान बनाना. वैसे सोशल मीडिया पर इस वीडियो को जैसे ही शेयर किया गया, वो वायरल हो गया. अब तक इस वीडियो को 3 करोड़ 36 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 6 लाख 26 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है.
इस वीडियो पर अब तक 7 हजार 7 सौ से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं. अविनाश संतोष ने कमेंट कर इस घर के बारे में लिखा है कि इस घर के पीछे का हिस्सा थोड़ा ज्यादा बड़ा है. यह अय्यर हाउस है, जिसकी कीमत अब ज्यादा हो गई है. हालांकि, यह कहां है कि अविनाश ने यह नहीं बताया. एक अन्य यूजर ने अपनी महिला मित्र को मेंशन करते हुए लिखा है कि मैं तुम्हारे लिए इस घर को खरीद सकता हूं. तुम और तुम्हारा पति इस घर में बड़ी आराम से रह सकते हैं. एक अन्य यूजर ने इस घर की फाइनल कीमत के बारे में पूछ लिया है. वहीं, कई लोग ऐसे भी हैं, जो इसे फोटोशॉप का कमाल बता रहे हैं. हालांकि, न्यूज 18 हिंदी किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. चूकि, सोशल मीडिया पर यह वायरल हो रहा था, इसलिए हम आपको दिखा रहे हैं.
Tags: Khabre jara hatke, OMG Video, Shocking news, Weird news