दो साल बाद हुआ बिहार झारखंड की सीमा दुम्मा में श्रावणी मेले का उद्घाटन लोगों में उत्साह

Inauguration: दुम्मा बॉर्डर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सांसद निशिकांत दुबे और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने पूजा-अर्चना की. फिर नारियल फोड़कर कांवड़ियों के लिए पथ खोल दिया गया. इसके बाद उद्घाटन स्थल पर दीप प्रज्वलित कर राजकीय श्रावणी मेला 2022 की शुरुआत की गई.

दो साल बाद हुआ बिहार झारखंड की सीमा दुम्मा में श्रावणी मेले का उद्घाटन लोगों में उत्साह
रिपोर्ट: मनीष दुबे देवघर. बिहार झारखंड की सीमा दुम्मा में राजकीय श्रावणी मेला 2022 का उद्घाटन किया गया. दुम्मा बॉर्डर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सांसद निशिकांत दुबे और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने पूजा-अर्चना की. फिर नारियल फोड़कर कांवड़ियों के लिए पथ खोल दिया गया. इसके बाद उद्घाटन स्थल पर दीप प्रज्वलित कर राजकीय श्रावणी मेला 2022 की शुरुआत की गई. द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैजनाथ की नगरी में यहां सावन और भादो महीने में लाखों-लाख श्रद्धालु बाबा बैजनाथ पर जलअर्पण करने पहुंचते हैं. बीते 2 वर्षों से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था. इस वर्ष लगने वाले श्रावणी मेला की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आज बिहार-झारखंड दुम्मा बॉर्डर पर इस मेले का विधिवत उद्घाटन किया गया. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि श्रावणी मेला राजनीति करने की जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा कर इन्होंने वैश्विक महामारी के बाद मंदिर खुलवाया था, क्योंकि ये जानते हैं कि मेले के आयोजन होने से और बाबा मंदिर खुलने से ही यहां की रोजी रोटी चलती है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बड़ा दुख का विषय है कि 2 सालों में सरकार ने एक बार भी श्राइन बोर्ड की बैठक नहीं की. सांसद ने कहा की तैयारियां अच्छी हैं. जिला प्रशासन को 2 महीने तक इस व्यवस्था को कायम रखना है. इस मौके पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि श्रावणी मेला के आयोजन को लेकर सरकार गंभीर है. आज मेले का उद्घाटन किया गया है. सरकार ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर कांवड़ियों के लिए बेहतर व्यवस्था की रणनीति तैयार की है, जिसे लागू किया जा रहा है. श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी. सरकार इसकी मॉनिटरिंग लगातार करेगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar Jharkhand News, Deoghar news, Nishikant dubeyFIRST PUBLISHED : July 13, 2022, 20:33 IST