नवंबर में निकलेगा कंबल या फिर चलेगा पंखा IMD ने बता दिया कैसा रहेगा मौसम

November Weather News: मौसम विभाग ने नवंबर महीने के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. ये महीना लगभग सुहाना रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया नवंबर में दिन रात के मुकाबले ठंडी रहने की संभावना है. वहीं, अक्टूबर के सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना है. वहीं, चक्रवात को लेकर भी मौसम विभाग ने चौंकाने वाले आंकड़े जारी किए हैं.

नवंबर में निकलेगा कंबल या फिर चलेगा पंखा IMD ने बता दिया कैसा रहेगा मौसम