IndiGo लाई गेटअवे SALE सोच से सस्‍ता है डोमेस्टिक फेयर इंटरनेशनल की कीमत ₹

IndiGo Flight International Tour Sale Offer: इंडिगो एयरलाइंस एक्सक्लूसिव गेटअवे सेल लेकर आई है. इस सेल डोमेस्टिक फ्लाइट के साथ-साथ इंटरनेशनल फ्लाइट पर भी उपलब्‍ध है. कितने रुपयों में उपलब्‍ध है एयर टिकट, जानने के लिए पढ़ें आगे...

IndiGo लाई गेटअवे SALE सोच से सस्‍ता है डोमेस्टिक फेयर इंटरनेशनल की कीमत ₹
IndiGo Flight International Tour Sale Offer: यदि आपने महंगे एयर फेयर की वजह से क्रिसमस और न्‍यू ईयर की छुट्टियों का प्‍लान नहीं बना पाए, तो अब आपके पास एक ऐसा मौका है, जिससे आगे आने वाली दूसरी छुट्यिों के लिए प्‍लान आप तैयार कर सकते हैं. जहां तक रही महंगे एयर फेयर की बात तो इंडिगो आपके लिए एक्सक्लूसिव गेटअवे सेल लेकर आया है. इंडिगो की इस सेल के तहत आप 6E नेटवर्क के डोमेस्टिक और इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए एयर टिकट बुक कराया जा सकता है. इंडिगो की यह सेल सिर्फ 25 दिसंबर तक ही उपलब्‍ध है. आप इस सेल के जरिए 23 जनवरी से 30 अप्रैल 2025 के बीच यात्रा के लिए अपनी टिकट बुक करा सकते हैं. सेल के तहत, आपको घरेलू रूट्स की टिकट सिर्फ ₹ 1,199 में मिलेगी. यह भी पढ़ें: मियां-बीवी की साथ में पोस्टिंग, घर के पास मिलेगी तैनाती, चॉइस ट्रांसफर का भी विकल्‍प… सीआईएसएफ ने अपनी नई ट्रांसफर पॉलिसी का ऐलान कर दिया है. इन नई ट्रांसफर पॉलिसी का लाभ सीआईएसएफ के 1.94 लाख नॉन गजेटेड ऑफिसर और जवानों को मिलेगा. क्‍या है नई पॉलिसी में खास, जानने के लिए क्लिक करें. बैंक कार्ड में भी मिलेगी खास छूट वहीं, इंटरनेशनल फ्लाइट की बात करें तो महज ₹ 4,499 में आप विदेश के उस डेस्टिनेशन के लिए एयर टिकट बुक करा सकते हैं, जहां 6E नेटवर्क उपलब्‍ध है. इसके अलावा, इंडिगो ने कुछ चुनिंदा बैंक के क्रेडिट कार्ड पर भी आपको छूट उपलब्‍ध करा रही है. यह छूट डोमेस्टिक फ्लाइट में 15 प्रतिशत और इंटरेशनल फ्लाइट पर 10 प्रतिशत की है. यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर आंखों ने दिया धोखा, सामने आ गया हैरान करने वाला सच, रेक्‍टम से निकला ₹72 लाख का सोना… आईजीआई एयरपोर्ट पर एक पैसेंजर की आंखों ने ऐसा धोखा दिया कि उसके रेक्‍टम में साढ़े सात घंटे से छिपा 72 लाख का राज पल भर में बाहर आ खड़ा हुआ. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. 700 रुपए में करा सकेंगे सीट ब्‍लॉक इसके अलावा, इंडिगो एयरलाइंस अपने 6E ऐड-ऑन पर 15% तक की छूट दे रही है. यह छूट प्री-पेड एक्सेस बैगेज ऑप्‍शन के साथ-साथ मनचाही सीट के लिए भी शामिल है. इसके अतिरिक्त, इमरजेंसी या अतिरिक्त लेगरूम वाली सीटें डोमेस्टिक फ्लाइट में 599 रुपए और इंटरनेशनल फ्लाइट में 699 रुपये में उपलब्‍ध होंगी. Tags: Airport Diaries, Indigo AirlinesFIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 10:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed