फर्श बाजार हत्या: शूटर हाशिम बाबा गैंग से पुलिस ने की पहचान धरपकड़ को रेडी
फर्श बाजार हत्या: शूटर हाशिम बाबा गैंग से पुलिस ने की पहचान धरपकड़ को रेडी
Delhi Crime News: दिल्ली के फर्श बाजार में कल सुबह मॉर्निंग वॉक पर गए सुनील जैन की हत्या की गुत्थी में पुलिस अब जल्द ही दो गिरफ्तारी कर सकती है. इस हत्या को अंजाम देने वाले हाशिम बाबा गैंग से थे जिनके नाम हैं...
नई दिल्ली: फर्श बाजार हत्याकांड में पुलिस के हाथ लगे सबूतों से इस पूरे मामले की गुत्थी सुलझती नजर आ रही है. अब तक की दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच में पाया गया है कि सुनील जैन की हत्या हाशिम बाबा गैंग के दो शूटरों ने की है जिनका नाम जहीर और गोलू बताया जा रहा है. बहरहाल सीसीटीवी की मदद से शूटरों की पहचान हो गई है और पुलिस का कहना है कि इनकी बहुत जल्द गिरफ्तारी की जा सकती है.
पुलिस को शक है कि गलत पहचान के चलते कारोबारी सुनील जैन की गोली मार कर हत्या कर दी गई. पुलिस मिस्टेकन आइडेंटिटी यानी गलत पहचान में हुई हत्या के एंगल से जांच कर रही है. दिल्ली पुलिस सुत्रों के मुताबिक तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर और लॉरेंस का करीबी हाशिम बाबा के गैंग के ही शूटर्स ने इस हत्या को अंजाम दिया है.
दिल्ली के यमुना पार इलाके से हैं शूटर्स
पुलिस का कहना है कि ये शूटर्स दरअसल विराट नाम के शख़्स को मारने आए थे मगर गलती से सुनील जैन को मार दिया. इन दोनों शूटर पर कई आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं. दोनों शूटर जमुना पार के रहने वाले हैं और ये दोनों ही लंबे वक्त से हाशिम बाबा गैंग से जुड़े हुए हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शूटर्स की बहुत जल्द गिरफ्तारी हो सकती है. हत्याकांड में 9 mm और 7.61 mm पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था. दिल्ली पुलिस की अब तक की तफ्तीश के मुताबिक, दिवाली में हुए डबल मर्डर का बदला लेने आए बदमाशों ने Mistaken identity में सुनील जैन का मर्डर कर दिया.
पिछली दीवाली में हुई हत्याओं से कनेक्ट हैं तार?
तफ्तीश में पता चला है कि बीती दिवाली के दिन 31 अक्टूबर को फर्श बाजार थाना इलाके में एक चाचा- भतीजा आकाश शर्मा और ऋषभ की हत्या हुई थी. हत्याकांड में एक नाबालिग को भी दिल्ली पुलिस ने पकड़ा था. नाबालिग के पिता का नाम भी विराट है. ऐसे में पुलिस को पूरा शक है कि नाबालिग के पिता विराट का मर्डर करने आए हाशिम बाबा गैंग के दोनों बदमाशों ने गलतफहमी में सुनील जैन का मर्डर किया है.
Tags: Delhi Crime News, Delhi news, Delhi policeFIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 11:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed