CID इंस्पेक्टर बोला-चालान काट कर दिखाओ SHO ने कहा-नियम सबके लिए काटा चालान

Kaithal Traffic Police: हरियाणा के कैथल में ट्रैफिक SHO और CID के जिला इंचार्ज 17 हजार चालान को लेकर आमने सामने हो गए. सीआईटी के अफसर के बेटे ने स्कॉर्पियो गाड़ी के शीशों पर काली फिल्म लगा रखी थी.

CID इंस्पेक्टर बोला-चालान काट कर दिखाओ SHO ने कहा-नियम सबके लिए काटा चालान
कैथल. हरियाणा के कैथल में सीआईडी और ट्रैफिक एसएचओ चालान काटने को लेकर आमने-सामने हो गए. सीआईडी जिला इंचार्ज ने इस दौरान ट्रैफिक पुलिस को धमकाया भी. हालांकि,  पुलिस ने सीआईडी इंचार्ज के बेटे की गाड़ी का चालान काटकर ही दम लिया. दरअसल, ट्रैफिक एसएचओ राजकुमार राणा ने सीआईडी इंचार्ज के बेटे की स्कॉर्पियो गाड़ी पर लगी काली फिल्म की वजह से 17000 रुपये का चालान काटा. ट्रैफिक एसएचओ ने बताया कि जब उन्होंने इंस्पेक्टर के बेटे की गाड़ी पर लगी ब्लैक फिल्म का चालान करना चाहा तो बेटे ने पिता को फोन करके बुला लिया. इस दौरान सीआईडी इंस्पेक्टर गुरदयाल ने एसएचओ को धमकी दी कि अगर उनमें हिम्मत है तो वह उसके बेटे का चालान करके दिखाएं. तभी ट्रैफिक एसएचओ ने फोन पर इस पूरी घटना की सूचना कैथल के एसपी राजेश कालिया को दी. जब वह मीडिया से बात कर रहा था तब भी सीआईडी इंस्पेक्टर के उनके पास बार-बार फोन आ रहे थे. उन्होंने कहा कि रूल सब के लिए बराबर हैं. चाहे कोई पुलिस कर्मचारियों का बेटा हो या कोई आम नागरिक. सभी को यातायात नियमों की पालना करनी चाहिए. इस दौरान ट्रैफिक इंचार्ज ने एसपी से भी फोन पर बात की और बताया कि सीआईडी का सब-इंस्पेक्टर मौके पर आया और धमका-कर चला गया. उन्होंने बताया कि अब वह बार-बार फोन कर रहा है. ट्रैफिक एसएचओ राजकुमार राणा. बेटा बोला-रेड लाइट जंप नहीं की थी दूसरी ओर, सीआईडी का सब-इंस्पेक्टर के बेटे ने कहा कि उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी का 17000 रुपये का नाजायज चालान काटा गया है. गाड़ी के शीशे पर मात्र 30% फिल्म लगी हुई थी और उन्होंने कोई भी ट्रैफिक सिग्नल उल्लंघन नहीं किया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने काली फिल्म लगाने पर 10000 रुपये और सिग्नल तोड़ने का 7000 रुपये का चालान काटा, जबकि बेटे ने सिग्नल का उल्लंघन नहीं किया था.  बेटे ने कहा कि वे खाकी का सम्मान करते हैं,. लेकिन इस प्रकार की ज्यादती करना गलत है और साथ ही पिता की ओर से यातायात प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजकुमार राणा को किसी भी प्रकार की धमकी देने से इंकार किया. Tags: E Challan, Traffic Department, Traffic Light, Traffic rulesFIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 12:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed