क्या गोवा में बंद हो जाएगी शराब! विधानसभा में उठी मांग फिर हुआ ये फैसला

गोवा में 2000 से अधिक शराब की दुकानें हैं. यहां शराब की बिक्री और शराब पीने पर किसी भी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं है. लेकिन भविष्य में ऐसा हो सकता है. क्योंकि गोवा विधानसभा में बीजेपी के एक विधायक ने यह मुद्दा उठाया है.

क्या गोवा में बंद हो जाएगी शराब! विधानसभा में उठी मांग फिर हुआ ये फैसला
गोवा में बीजेपी विधायक प्रेमेंद्र शेट ने राज्य में शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग उठाई है. गोवा विधानसभा में उन्होंने इस बात को प्रमुखता से उठाया लेकिन किसी ने भी उनकी इस मांग का समर्थन नहीं किया. विधानसभा में बोलते हुए प्रेमेंद्र शेट ने कहा कि विकसित भारत और विकसित गोवा के लिए शराब की बिक्री पर रोक लगाई जानी जरूरी है. प्रेमेंद्र शेट ने कहा कि हम गोवा में शराब का उत्पादन कर सकते हैं और इसे अन्य राज्यों में निर्यात कर सकते हैं, लेकिन राज्य में शराब की खपत पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. उत्तरी गोवा में मायेम विधानसभा से बीजेपी विधायक ने कहा कि राज्य में शराब की बढ़ती खपत के दुर्घटनाएं हो रही हैं और इनमें बड़ी संख्या में लोग मारे जा रहे हैं. हालांकि, विधानसभा में उनके सहयोगी ही उनकी मांग से सहमत नहीं दिखे. बीजेपी विधायक डेलिलाह लोबो ने आश्चर्य जताया कि क्या प्रेमेंद्र शेट चाहते हैं कि लोग अपने रेस्टोरेंट बंद कर दें. उन्होंने कहा कि पर्यटकों के गोवा आने का एक कारण शराब भी है. और टूरिस्ट ही गोवा को लोगों की रोजी-रोटी हैं. अगर टूरिस्ट ही नहीं आएंगे तो फिर यहां हजारों लोग भूखे मर जाएंगे. आम आदमी पार्टी विधायक क्रूज़ सिल्वा ने कहा कि गोवा में शराब पर प्रतिबंध लगाना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि रही बात रोड एक्सीडेंट की तो यहां जितनी दुर्घटनाएं होती हैं, उनमें गोवावासी बहुत ही कम शामिल होते हैं. क्रूज सिल्वा ने कहा कि गोवा में सैकड़ों ऐसे रेस्तरां और अन्य व्यवसाय हैं जो शराब की बिक्री पर निर्भर हैं. अगर शराब पर प्रतिबंध लगा दिया गया तो रोजगार पर असर पड़ेगा. सत्तारूढ़ बीजेपी के एक अन्य विधायक केदार नाइक ने कहा कि गोवा एक पर्यटक राज्य है और शराब पर्यटन उद्योग का एक हिस्सा है. उन्होंने कहा कि यहां के सैकड़ों लोगों का व्यवसाय शराब बिक्री पर निर्भर है. गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विधायक विजय सरदेसाई ने दावा किया कि वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत के कार्यकाल के दौरान शराब की दुकानों की संख्या 1,500 से बढ़कर 2,000 हो गई है, जो राजस्व में वृद्धि की ओर इशारा करती है. Tags: Goa news, Liquor BanFIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 18:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed