चला जाएगा प्रदूषण फिर भी युवाओं को परेशान करेंगे ये दर्द डॉ बोले ये हेल्
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ता प्रदूषण अब युवाओं को लंबी बीमारी की ओर धकेल रहा है. जोड़, कमर और घुटनों के दर्द के साथ शुरू होने वाली गठिया की बीमारी की एक वजह प्रदूषण भी देखने को मिल रही है. कई रिसर्च बताती हैं कि जो व्यक्ति जितने लंबे समय तक प्रदूषण में रहता है, उसमें कई तरह की अर्थराइटिस होने का खतरा उतना ही ज्यादा होता है.