नोएल ने खोल दिया मेहली के खिलाफ मोर्चा लगता है फिर कोर्ट तक जाएगा मामला
Mehli vs Noel Tata : टाटा समूह का विवाद अब पूरी तरह सामने और दो फाड़ में स्पष्ट हो चुका है. टाटा संस ने भले ही मेहली की दोबारा ट्रस्ट में नियुक्ति का ऑफर दिया हो, लेकिन नोएल टाटा और श्रीनिवासन पूरी तरह इसका विरोध करने का मन बना चुके हैं.