पहलगाम पर चुप था SCO अब जयशंकर उसी मंच से दहाड़े दोबारा ऐसा हुआ तो
Jaishankar SCO Summit: जयशंकर ने चीन के सामने साफ-साफ कह दिया कि आतंकवाद के मुद्दे पर भारत का रुख क्लियर है. हम एक्शन लेते रहेंगे. एससीओ को सिर्फ बातों से नहीं एक्शन से जवाब देना होगा. हमें आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद पर सिर्फ बातें नहीं, कार्रवाई करनी होगी.
