स्विफ्ट-ब्रेजा-डिजायर-बलेनो फ्रॉन्क्स सब 110 लाख रुपये तक हो जाएंगी सस्ती
Maruti Car New Price : मारुति की कारें भी 22 सितंबर से सस्ती हो जाएंगी. जीएसटी की नई दरें लागू होने के बाद इनकी कीमतों में 10 फीसदी की कमी आ जाएगी. मारुति ने अपने सभी मॉडल्स पर कम होने वाली कीमतों के बारे में भी बताया है.
