Burhanpur: दिवाली की रात पटाखे फोड़ने को लेकर 2 पक्षों के बीच विवाद मारपीट में 2 लोग घायल

घायल यूनुस तड़वी ने बताया कि पड़ोसियों ने जब हमला बोला तो हम अपने घर की तरफ भागे. तब वो लोग हमारे पीछे आ गए. उनके घर में निर्माण कार्य चल रहा है इसलिए उन्होंने पत्थर उठाकर हमारे घर पर पथराव कर दिया. हमले में हमारे घर के कई सामानों का नुकसान हुआ है

Burhanpur: दिवाली की रात पटाखे फोड़ने को लेकर 2 पक्षों के बीच विवाद मारपीट में 2 लोग घायल
अंकुश मोरे बुरहानपुर. कोरोना काल के दो साल बाद पूरे देश में पूरे उत्साह और धूमधाम से दीपावली का त्योहार मनाया गया. लेकिन मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में दिवाली के दिन पटाखे फोड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. धीरे-धीरे यह बात इतनी ज्यादा बढ़ गयी कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला बोल दिया. इस घटना में दो लोगों को गंभीर रूप में चोट आई हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह है पूरा मामला मिली जानकारी के मुताबिक के लालबाग थाना क्षेत्र के पटोंदा गांव में दिवाली के दिन युनूस तड़वी का परिवार पटाखे फोड़ रहा था. छोटे-छोटे बच्चे पटाखे फोड़ रहे थे. इस दौरान कुछ पटाखे उड़ कर पड़ोस के घर में जा रहे थे. इसको लेकर पड़ोसी काजू दिलदार के परिवार ने बच्चों से कहा कि फटाखे फूटकर हमारे घर के पास नहीं आने चाहिए. इसके बाद यूनुस तड़वी ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन धीरे-धीरे दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. बात इतनी बढ़ गई कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई. इस विवाद में यूनुस और उसके बेटे को गंभीर रूप में चोट आई हैं. घायल दोनों लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. पथराव में घर में आए पत्थर घायल यूनुस तड़वी ने बताया कि पड़ोसियों ने जब हमला बोला तो हम अपने घर की तरफ भागे. तब वो लोग हमारे पीछे आ गए. उनके घर में निर्माण कार्य चल रहा है इसलिए उन्होंने पत्थर उठाकर हमारे घर पर पथराव कर दिया. हमले में हमारे घर के कई सामानों का नुकसान हुआ है. इस घटना में घायल यूनुस तड़वी और उनके बेटे जिला अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें से एक की हालत गंभीर है. उसके सिर में गहरी चोट आई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Crime News, Diwali festival, Firecrackers, Mp news, NeighborFIRST PUBLISHED : October 25, 2022, 16:22 IST