दिवाली के बाद खराब हुई चेन्नई की हवा खतरनाक लेवल पर पहुंचा AQI 354 केस दर्ज

Diwali 2022: दिवाली के बाद चेन्नई में प्रदूषण का लेवल काफी बढ़ गया है. तमिलनाडु प्रदूषण नियंण बोर्ड की बेवसाइट पर दोपहर तक जारी आंकड़ों के अनुसार शहर में और आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता की स्थिति ‘खराब’ है. वहीं पुलिस ने पटाखा जलाने की निर्धारित समय सीमा समेत कई नियमों के उल्लंघनों के सिलसिले में कुल 354 मामले दर्ज किए हैं.

दिवाली के बाद खराब हुई चेन्नई की हवा खतरनाक लेवल पर पहुंचा AQI 354 केस दर्ज
हाइलाइट्सदिवाली के बाद चेन्नई में बढ़ा प्रदूषण शहर में वायु गुणवत्ता हुई ‘खराब’ नियम तोड़ने पर पुलिस ने 354 मामले किए दर्ज चेन्नई. दिवाली त्योहार के एक दिन बाद शहर में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ हो गई है. आधिकारिक आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गई है. शहर की पुलिस ने पटाखा जलाने की निर्धारित समय सीमा समेत नियमों के उल्लंघनों के सिलसिले में कुल 354 मामले दर्ज किए हैं. तमिलनाडु प्रदूषण नियंण बोर्ड की बेवसाइट पर दोपहर तक जारी आंकड़ों के अनुसार शहर में और आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता की स्थिति ‘खराब’ है. पीएम 2.5 प्रदूषण का मुख्य कारक है. पुलिस का कहना है कि उसने पटाखे जलाने की समय सीमा के उल्लंघन को लेकर 271 मामले जबकि ध्वनि संबंधी मानक का उल्लंघन करने के लिए 69 मामले दर्ज किए हैं. पुलिस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सरकारी दिशा निर्देशों का उल्लंघन करते हुए पटाखे बेचने के लिए 14 मामले दर्ज किए गए हैं. ये भी पढ़ें: Diwali 2022: देशभर में धूमधाम से मनाई गई दिवाली, दिल्ली में रोक के बावजूद खूब फूटे पटाखे दिवाली पर पटाखे जलाने की समय सीमा तय पुलिस के अनुसार, ये मामले 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच दर्ज किए गए. राज्य सरकार ने पूर्व में दीपावली के दिन पटाखे छुड़ाने की समय सीमा उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार सुबह 6 से 7 बजे तक और शाम 7 से 8 बजे तक तय की थी. मालूम हो कि देश भर में सोमवार को दीपावली का पर्व मनाया गया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Air pollution, Chennai news, Diwali CelebrationFIRST PUBLISHED : October 25, 2022, 16:12 IST