जूनियर डॉक्‍टरों के आंदोलन कोTMC विधायक ने यह कैसा बयान दे डाला

RG Kar Doctor Rape-Murder: आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्‍पताल में महिला डॉक्‍टर की रेप के बाद हत्‍या मामले में विरोध-प्रदर्शन का दौर अभी तक जारी है. अब पश्चिम बंगाल में सत्‍तारूढ़ TMC के विधायक ने चौंकाने वाला बयान दिया है.

जूनियर डॉक्‍टरों के आंदोलन कोTMC विधायक ने यह कैसा बयान दे डाला
कोलकाता. पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक विधायक ने आरोप लगाया है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल मुद्दे पर जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन को राज्य में वामपंथी दलों द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है. अशोकनगर से टीएमसी विधायक नारायण गोस्वामी ने नॉर्थ 24 परगना जिले में अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान यह बात कही. बता दें कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्‍टर की रेप के बाद हत्‍या कर दी गई थी. इसके बाद से पश्चिम बंगाल का माहौल लगातार तनावपूर्ण बना हुआ है. टीएमसी विधायक नारायण गोस्वामी ने कहा कि 9 अगस्त 2024 को आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की एक महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना के बाद 14 अगस्त तक उनकी पार्टी के समर्थकों सहित आम लोग गैर-राजनीतिक आंदोलन में शामिल थे. गोस्वामी ने आरोप लगाया कि हालांकि मुश्किल हालात का फायदा उठाने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) जैसे वामपंथी दल धीरे-धीरे सामने आए और बाद में अपने अग्रिम मोर्चे को शामिल करके आंदोलन को नियंत्रित करने की कोशिश की. बंगाल में नई हलचल, जूनियर डॉक्टरों ने आरजी कर केस पर CBI की जांच पर उठाए सवाल क्‍या बोले टीएमसी विधायक? विधायक गोस्‍वामी ने कहा, ‘इसके बाद की घटनाएं – जूनियर डॉक्टरों द्वारा धरना, आमरण अनशन कार्यक्रम, ‘द्रोहो’ कार्निवल (दुर्गा पूजा समारोह के खिलाफ विरोध रैली), शनिवार (9 नवंबर) की रैली – ये सभी संकेत हैं कि आंदोलन को वामपंथी दलों और उनके अग्रणी संगठनों द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी राज्य को अस्थिर करने की योजना में वामपंथियों से हाथ मिला लिया है, जो सफल नहीं होगी.’ आरजी कर में महिला डॉक्‍टर से रेप कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ दरिंदगी की घटना 9 अगस्त की है. मृतक मेडिकल कॉलेज में चेस्ट मेडिसिन विभाग की पीजी (सेकेंड ईयर) की छात्रा और ट्रेनी डॉक्टर थीं. उन्‍होंने 8 अगस्त अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद दोस्तों के साथ डिनर किया. इसके बाद से महिला डॉक्टर का कोई पता नहीं चला. घटना के अगले दिन 9 अगस्त की सुबह उस वक्त मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया, जब चौथी मंजिल के सेमिनार हॉल से अर्ध निर्वस्‍त्र अवस्था में डॉक्टर का शव बरामद हुआ. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म की वारदात की पुष्टि हुई थी. Tags: Kolkata News, National NewsFIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 17:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed