दिल थामकर बैठें भारत में इस दिन नजर आएगा साल का पहला सुपरमून कब तक दिखेगा
दिल थामकर बैठें भारत में इस दिन नजर आएगा साल का पहला सुपरमून कब तक दिखेगा
Supermoon Blue Moon: विशेषज्ञों के मुताबिक, सुपरमून आसमान के दक्षिण-पूर्व और पूर्व में उगते ही दिखाई देगा. ऐसे में यह बेहद अहम है कि इस खास पल को देखने के लिए आप ऐसा क्षेत्र चुनें जो खुला हो और शहर की रोशनी से मुक्त हो.
नई दिल्ली. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मुताबिक, सितारों को देखने में दिलचस्पी रखने वालों को भारत में सोमवार को ‘सुपरमून’ का जबरदस्त खगोलीय नजारा देखने को मिलेगा. नासा ने कहा कि चंद्रमा रविवार सुबह से बुधवार सुबह तक पूर्ण दिखाई देगा. इसका पीक मंगलवार सुबह नेपाल से पूर्व की ओर पूरे एशिया और ऑस्ट्रेलिया में दिखाई देगा.
यह खगोलीय घटना, इस साल लगातार चार सुपरमून में से एक है. भारत में 19 अगस्त की रात और 20 अगस्त की सुबह तक दिखाई देगी. ‘सुपरमून’ शब्द 1979 में ज्योतिषी रिचर्ड नोले ने दिया था. यह घटना तब होती है जब नया चांद या पूर्णिमा का चांद पृथ्वी से सबसे कम दूरी के 90 प्रतिशत के भीतर होता है. पूर्ण सुपरमून साल का सबसे बड़ा और सबसे चमकीला पूर्ण चंद्रमा होने के कारण उल्लेखनीय है.
यह पूर्णिमा एक ब्लू मून भी है, क्योंकि यह चार पूर्ण चंद्रमाओं वाले सीजन में तीसरा पूर्ण चंद्र है, हालांकि यह नीला नहीं दिखाई देगा. ‘ब्लू मून’ शब्द का पहला प्रयोग 1528 में हुआ. इसकी उत्पत्ति के बारे में कई तरह के कयास हैं. इनमें एक पुराना अंग्रेजी वाक्यांश भी शामिल है जिसका अर्थ है “विश्वासघात करने वाला चंद्रमा” या दुर्लभ वायुमंडलीय स्थितियों का संदर्भ जिनमें चंद्रमा नीला दिखाई देता है.
इस साल का अगला सुपरमून 17 सितंबर को होगा. इसे हार्वेस्ट मून के नाम से भी जाना जाता है. उस दिन रात के दौरान आंशिक चंद्र ग्रहण भी होगा क्योंकि इसका एक हिस्सा पृथ्वी की छाया में चला जाएगा.
Tags: Mission MoonFIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 22:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed