BJP के संविधान में नहीं लिखा अमित शाह ने केजरीवाल के किस आरोप का दिया जवाब

सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बयान दिया कि अगले साल नरेंद्र मोदी 75 साल के हो जाएंगे और अमित शाह प्रधानमंत्री बनेंगे. इस पर अमित शाह ने प्रतिक्रिया दी है.

BJP के संविधान में नहीं लिखा अमित शाह ने केजरीवाल के किस आरोप का दिया जवाब
Lok Sabha Election: सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बयान दिया कि अगले साल नरेंद्र मोदी 75 साल के हो जाएंगे और अमित शाह प्रधानमंत्री बनेंगे. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए तेलंगाना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल को पीएम मोदी के 75 साल के होने से खुश होने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि ‘मैं अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी को बताना चाहता हूं कि आपको मोदीजी के 75 वर्ष के होने पर खुश होने की जरूरत नहीं है. बीजेपी के संविधान में कहीं भी यह नहीं लिखा है कि वह प्रधानमंत्री नहीं बन सकते. वह प्रधानमंत्री बनेंगे और अपना कार्यकाल पूरा करेंगे.’ गौरतलब है कि केजरीवाल ने 50 दिनों के बाद तिहाड़ जेल से बाहर आने के एक दिन बाद शनिवार को अपनी पहली रैली को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में नरेंद्र मोदी को वोट देने का मतलब अमित शाह को वोट देना होगा क्योंकि नरेंद्र मोदी अगले साल 75 साल के हो जाएंगे और नरेंद्र मोदी के रिटायर होने के बाद अमित शाह प्रधानमंत्री बनेंगे. केजरीवाल ने कहा कि ‘ये लोग इंडिया ब्लॉक से उनका चेहरा पूछते हैं. मैं बीजेपी से पूछता हूं कि उनका पीएम कौन होगा? मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं. उन्होंने नियम बनाया था कि 75 साल के लोगों को रिटायर कर दिया जाएगा. उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन को रिटायर कर दिया. वह अगले साल रिटायर हो जाएंगे. वह अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं. क्या शाह मोदीजी की गारंटी पूरी करेंगे?’ अरविंद केजरीवाल का अंतरिम जमानत के बाद पहला बड़ा कदम, कल विधायकों की होगी बैठक, एजेंडे को लेकर सस्पेंस दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केवल विपक्षी नेता ही नहीं, उनकी पार्टी के नेता भी उनके रडार पर हैं. केजरीवाल ने कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आती है, तो वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बदल देंगे क्योंकि भाजपा ‘एक राष्ट्र, एक नेता’ के रास्ते पर चल रही है. वहीं भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि केजरीवाल भाजपा की उत्तराधिकार योजना के बारे में बात कर रहे थे. जबकि वह अपनी पार्टी के किसी भी सहयोगी पर भरोसा नहीं कर सकते कि वह उनका उत्तराधिकारी बनेगा. भाजपा नेता ने कहा कि केजरीवाल ने अनजाने में सच उजागर कर दिया है- कि मोदी चुनाव जीतेंगे. जैसा कि कोई शराब का आदी शख्स अनजाने में करता है. Tags: AAP, Amit shah, Arvind kejriwal, BJP, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 18:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed