एयरपोर्ट को मिले 900000 नए यात्री 24500000 यात्रियों के साथ यह एयरलाइन NO1
एयरपोर्ट को मिले 900000 नए यात्री 24500000 यात्रियों के साथ यह एयरलाइन NO1
नई बुलंदियों की तरफ बढ़ते भारतीय विमानन क्षेत्र से बीते तीन महीनों में करीब 9 लाख नए यात्री जुड़े हैं. इतना ही नहीं, बीते वर्ष की अपेक्षा जुलाई माह में यात्रियों की संख्या में करीब 7 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखी गई है.
Airport News: भारतीय विमानन उ़द्योग कदम दर कदम सफलता की नई बुलंदियों को छूता नजर आ रहा है. नागर विमानन महानिदेशालय (डीसीसीए) द्वारा हाल में जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार जुलाई के महीने में सात लाख नए मुसाफिर विभिन्न एयरपोर्ट से जुडें हैं.
इन नए मुसाफिरों के साथ जुलाई माह में हवाई सफर करने वाले मुसाफिरों की संख्या 923.35 लाख तक पहुंच गई है. बीते वर्ष की बात करें तो इसी समयावधि ने विभिन्न एयरलाइंस से करीब 881.94 लाख मुसाफिरों ने हवाई सफर किया था.
डीजीसीए के आंकड़ों के अनुसार, बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष मुसाफिरों की संख्या में करीब 4.70 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखी गई है. वहीं सिर्फ जुलाई माह की बात करें तो जुलाई 2023 की अपेक्षा जुलाई 2024 में करीब 7.33 फीसदी मुसाफिरों की बढ़ोत्तरी देखी गई है.
हालांकि यह बात दीगर है कि फ्लाइट 91 एयरलाइंस को छोड़ दें तो जुलाई के माह में लगभग सभी एयरलाइंस के लोड फैक्टर में मामूली गिरावट देखी गई हैं. डीजीसीए के आंकड़ों के अनुसार, इंडिगो का लोड फैक्टर जहां 84.6 फीसदी था, वहीं एयर इंडिया का लोड़ फैक्टर 82.2 फीसदी था. यह भी पढ़ें: 22 सालों से कर रही थी ‘धोखेबाज’ का इंतजार, दिल्ली एयरपोर्ट पर हो गया बड़ा ‘खेल’, बेहाल हुआ लंदन से आया यह NRI… लंदन में बस चुके फतेह सिंह को लगा कि 22 साल पुरानी उसकी गलतियों पर अब तक समय की धूल चढ़ चुकी होगी. लेकिन, उसे यह नहीं पता था कि भारत में कोई आज भी है, जो उसके गुनाहों का हिसाब करने के लिए बैठा है. करीब दो दशक बाद फतेह ने जैसे ही दिल्ली में कदम रखा, उसके साथ… क्या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
कायम है इस एयरलाइन की बादशाहत
डीजीसीए के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई महीने में करीब 8.47 लाख मुसाफिरों के साथ इंडिगो एयरलाइन की बादशाहत लगातार कायम है. इंडिगो एयरलाइंस ने अप्रैल से जून के बीच अपने साथ करीब 10 लाख नए मुसाफिरों को जोड़ा है. वहीं, करीब 18.60 लाख मुसाफिरों के साथ एयर इंडिया दूसरे पायदान पर खड़ी है.
एयर इंडिया के साथ जुलाई माह में एयर इंडिया का मार्केट शेयर करीब 14.3 फीसदी था. इसके अलावा, जुलाई माह में एलाएंस एयर से 1.21 लाख, विस्तारा से 12.94 लाख, एआईएक्स कनेक्ट से 5.90 लाख, आकासा एयर से 6.05 लाख, स्पाइस जेट से 4.05 लाख यात्रियों ने सफर किया है. वहीं, अप्रैल से जून के तैमासिक आंकड़ों की बात करें तो इंडिगो एयरलाइंस 245 लाख मुसाफिरों के साथ अव्वल रही है.
Tags: Airport DiariesFIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 16:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed