जम्मू-कश्मीर: डोडा में PWD विभाग की गाड़ी नाले में गिरने से 3 की मौत 1 की हालत गंभीर नेशनल हाईवे किया गया बंद
जम्मू-कश्मीर: डोडा में PWD विभाग की गाड़ी नाले में गिरने से 3 की मौत 1 की हालत गंभीर नेशनल हाईवे किया गया बंद
जम्मू-कश्मीर के डोडा इलाके में आज सुबह करीब 10:40 मिनट पर एक सड़क हादसा हुआ. दरअसल, राज्य के जिला रामबन में लगातार हो रही बारिश के चलते कई जगहों पर लैंडस्लाइड हुआ है. सड़क पर फिसलन के वजह से PWD विभाग की गाड़ी एक गहरे नाले में गिर गई. हादसा अस्सर-बग्गर रोड पर हुआ है, जिसमें रोड एंड बिल्डिंग विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि एक सुपरिटेंडेंट इंजीनियर गंभीर रूप से घायल हैं. बता दें कि इस घटना के बाद श्रीनगर नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया है.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के डोडा इलाके में आज सुबह करीब 10:40 मिनट पर एक सड़क हादसा हो गया है. दरअसल, राज्य के जिला रामबन में लगातार हो रही बारिश के चलते कई जगहों पर लैंडस्लाइड हुआ है. सड़क पर फिसलन की वजह से PWD विभाग की गाड़ी एक गहरे नाले में गिर गई. हादसा अस्सर-बग्गर रोड पर हुआ है, जिसमें रोड एंड बिल्डिंग विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि एक सुपरिटेंडेंट इंजीनियर गंभीर रूप से घायल हैं. बता दें कि इस घटना के बाद श्रीनगर नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, डोडा के अस्सर इलाके में PWD विभाग की गाड़ी एक गहरे नाले में गिर गई. यह हादसा तब हुआ जब ड्राइवर गाड़ी को अस्सर-बग्गर रोड से लेकर गुजर रहा था. भारी बारिश के चलते रास्ते पर फिसलन थी और ड्राइवर गाड़ी का संतुलन खो बैठा था, जिस वजह से यह नाले में जा गिरी. स्थानीय लोगों ने पुलिस विभाग को घटना की सूचना दी, जिसके बाद एसडीआरएफ टीम और पुलिस द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.
जम्मू-कश्मीर ने आतंकवादियों ने फिर बनाया बाहरी मजदूरों को निशाना, फायरिंग में 2 घायल
हादसे के बाद तीन शव बरामद हुए. मृतकों की पहचान विभाग के XEN (एग्जीक्यूटिव इंजीनियर) मोहम्मद रफीक (निवासी पुंछ), एईई (असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर) और ड्राइवर हाफिज के रूप में हुई जबकि एक सुपरिटेंडेंट इंजीनियर गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका नाम सुरेश कुमार बताया जा रहा है. फिलहाल, घायल इंजीनियर को इलाज के लिए डोडा के अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Accident, Jaamu kashmir, LandslidesFIRST PUBLISHED : November 14, 2022, 13:09 IST