अलविदा ही-मैन धरम पाजी! प्रसिद्ध लीफ आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने यूं दी श्रद्धांजलि
Tribute To Dharmendra: धर्मेंद्र के निधन पर मधुरेंद्र कुमार ने लीफ आर्ट से भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. उनकी विरासत को अमर बताया. कलाकार ने पीपल के एक पत्ते को आधार बनाकर उस पर बेहद सूक्ष्म नक्काशी के माध्यम से ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र की एक यादगार और जीवंत छवि उकेरी है. सोशल मीडिया पर यह कलाकृति वायरल और प्रशंसकों द्वारा सराही जा रही है.