यूं ही नहीं मिलते आईआईटियन को करोड़ों दिमाग हिला देगा थैनोस से जुड़ा सवाल

IIT Question : देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्‍थानों में शुमार आईआईटी में पढ़ने का सपना ऐसे ही नहीं युवाओं की आंखों में पलता है. उन्‍हें पता है कि यहां से पढ़कर निकले तो लाइफ सेट है. लेकिन, क्‍या आपको पता है कि आईआईटी में ऐसी क्‍या पढ़ाई होती है जो यहां से ग्रेजुएशन करने वालों को भी करोड़ों का पैकेज मिल जाता है.

यूं ही नहीं मिलते आईआईटियन को करोड़ों दिमाग हिला देगा थैनोस से जुड़ा सवाल
हाइलाइट्स आईआईटी वाराणसी ने एवेंजर एंडगेम मूवी से जुड़ा सवाल पूछा. यह सवाल आईआईटी के छात्रों से एग्‍जाम में पूछा गया था. सवाल कैप्‍टन अमेरिका और थैनोस की फाइट सीन से जुड़ा था. नई दिल्‍ली. इंजीनियर बनने वाले हर युवा का सपना आईआईटी में पढ़ने का रहता है. एक बार जिसका एडमिशन हो जाए, समझो लाइफ सेट है. आपने भी सुना और पढ़ा होगा कि आईआईटी से निकलने के बाद करोड़ों का पैकेज मिल जाता है. आखिर यहां की पढ़ाई में ऐसा क्‍या खास है जो कंपनियां महज ग्रेजुएशन करने वालों को भी करोड़ों रुपये का पैकेज थमा देती हैं. अगर आपके मन में भी ऐसा ही सवाल उठता है तो जरा इस खबर पर गौर फरमाइये. आज हम आपकी इस कंफ्यूजन को दूर कर देते हैं और आईआईटी में होने वाली पढ़ाई की एक झलक पेश कर आपके मन में उठ रहे इस सवाल का जवाब देते हैं. दरअसल, आईआईटी वाराणसी में हाल में हुई एक परीक्षा में हॉलीवुड मूवी ‘एवेंजर : द एंड गेम’ से जुड़ा सवाल पूछा गया. मेरा दावा है कि इस सवाल को पढ़कर आपका दिमाग हिल जाएगा. सवाल पूछने से पहले छात्रों को एक फोटो दिखाई गई, जिसमें मूवी के लास्‍ट में हो रही एक फाइट का सीन था. सवाल तक जाने से पहले आपको थोड़ा सीन के बारे में बताते हैं. करीब 5 साल पहले आई इस मूवी को अगर आपने देखा है तो याद होगा कि लास्‍ट के एक फाइट सीन में कैप्‍टन अमेरिका (क्रिस इवांस) और थैनोस (जोश ब्रोलिन) लड़ रहे होते हैं. जहां कैप्‍टन अमेरिका जोश में आकर थॉर के हथौड़े को उठा लेता है, जिसे दुनिया में कोई भी नहीं उठा सकता, थैनोस भी नहीं. बस इसी सीन पर आईआईटी बनारस ने छात्रों से 2 सवाल पूछे. आईआईटी वाराणसी में हॉलीवुड मूवी पर पूछा गया सवाल. पहला सवाल… इसी सीन को इमैजिन करते हुए प्रतिष्ठित संस्‍थान ने पूछा, ‘अगर थॉर के हथौड़े का व्‍यास यानी डायमीटर 5/8 है तो हथौड़े के हैंडल का स्‍ट्रेस यानी तनाव अथवा दबाव क्‍या होगा.’ दूसरा सवाल तो और भी गजब का पूछा गया. दूसरे सवाल में छात्रों को बताना था, ‘जब हथौड़े ने थैनोस को हिट किया तो हथौड़े का शीर्ष इलास्टिक जोन में ही रहा, जबकि इसका हैंडल प्‍लास्टिक जोन में आ गया.’ आखिरी सवाल ने घुमा दिया माथा फाइट सीन के आधार पर पूछे गए ऊपर के दो सवालों के बाद इसका कन्‍क्‍लूजन भी पूछा गया. इसके फाइनल पार्ट में छात्रों से पूछा, ‘जब थैनोस को मारने के बाद हथौड़ा वापस कैप्‍टन अमेरिका के पास आया तो… इसके द्वारा डाले गए दबाव यानी स्‍टेन और प्‍लास्टिक स्‍ट्रेन को ज्ञात कीजिए.’ आपको समझने के लिए इसे थोड़ा सरल कर देते हैं कि इलास्टिक जोन उसे कहते हैं जब कोई पदार्थ किसी चीज से टकराकर दबाव डालता है और वापस अपनी स्थिति में आ जाता है. अब बताइये भला, इस तरह के उदाहरणों से पूछे गए सवालों का जवाब भला किसी किताब में मिलेगा. यही वजह है कि इन संस्‍थानों से निकले छात्र आज दुनिया की शीर्ष कंपनियों को चला रहे हैं. चाहे गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई हों या माइक्रोसॉफ्ट के सत्‍य नडेला. इतना ही नहीं, साल 2024 में आईआईटी मद्रास से निकले बीटेक छात्र को 2.14 करोड़ रुपये का पैकेज ऑफर किया गया. Tags: Business news, Captain America, IIT BHU, Iit kanpurFIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 17:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed