देहरादून में पिछले साल 35 हजार लोगों ने नहीं भरा हाउस टैक्स अब देना होगा पाई-पाई का हिसाब

देहरादून के करीब सवा लाख हाउस टैक्स धारकों में 35 हजार लोग ऐसे हैं जिन्होंने पिछले साल हाउस टैक्स नहीं भरा था, लेकिन अब हर किसी को पाई-पाई का हिसाब देना होगा. शहरी विकास निदेशालय ने हाउस टैक्स धारकों से जुड़ी सभी जानकारियां नगर निगम को सौंप दी है. जिसके बाद देहरादून नगर निगम ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार कर रहा है, जिन्होंने हाउस टैक्स जमा नहीं किया है

देहरादून में पिछले साल 35 हजार लोगों ने नहीं भरा हाउस टैक्स अब देना होगा पाई-पाई का हिसाब
हिना आज़मी देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हाउस टैक्स जमा नहीं करने वालों की खैर नहीं. नगर निगम की वेबसाइट पर टैक्सधारकों का डेटा ऑनलाइन दर्ज किया जा रहा है. हाउस टैक्स न देने वाले लोगों को नोटिस भेजकर कार्रवाई की जाएगी. देहरादून में करीब सवा लाख हाउस टैक्स धारक हैं. पिछले साल 35 हजार लोग ऐसे थे जिन्होंने हाउस टैक्स नहीं भरा था, लेकिन अब हर किसी को पाई-पाई का हिसाब देना होगा. शहरी विकास निदेशालय ने हाउस टैक्स धारकों से जुड़ी सभी जानकारियां नगर निगम को सौंप दी है. जिसके बाद देहरादून नगर निगम ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार कर रहा है, जिन्होंने हाउस टैक्स जमा नहीं किया है. इन लोगों को नगर निगम जल्द नोटिस जारी करेगा और जुर्माना के साथ टैक्स वसूला जाएगा. कर एवं राजस्व अधीक्षक धर्मेश पैन्यूली ने न्यूज़ 18 लोकल को जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम में करीब 12 संपत्तियों का टैक्स जमा हो रहा है. नगर निगम के द्वारा ऐसे लोगों की सूची बनाई जा रही है, जिन्होंने अब तक हाउस टैक्स नहीं जमा किया है. टैक्स जमा न करने वालों पर कुल कर का 12 फीसदी जुर्माना लगाया जाएगा. स्थानीय निवासी मनजीत सिंह का कहना है कि हर नागरिक को हाउस टैक्स जरूर जमा करना चाहिए, ताकि जनता विकास में अपना योगदान दे सके. देहरादून में कैसे जमा करें हाउस टैक्स? 1. हाउस टैक्स जमा करने के लिए नगर निगम की वेबसाइट पर जा सकते हैं. या फिर https://nagarnigamdehradun.com/property-tax-department.php पर क्लिक करें 2. मांगी गई सभी जानकारी भरें. 3. तय दरों के हिसाब से बताई गई राशि ऑनलाइन जमा करें इसके अलावा, देहरादून नगर निगम जाकर भी इस संबंध में जानकारी हासिल की जा सकती है, और ऑफलाइन भी हाउस टैक्स जमा कर सकते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Dehradun news, House tax, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : September 22, 2022, 13:55 IST