जमुई: लकड़ी काटने के लिए जंगल में पत्नी को ले गया और कुल्हाड़ी से कर दी की हत्या

Crime Against Woman: चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष वीर भद्र सिंह के मुताबिक, मारी गई महिला की पहचान ललिता देवी (25) के रूप में की गई है. उसकी ससुराल केवाल नोढिया गांव में है. हत्या के बाद ललिता का पति दिनेश शर्मा और ससुराल वाले फरार हैं. ललिता की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

जमुई: लकड़ी काटने के लिए जंगल में पत्नी को ले गया और कुल्हाड़ी से कर दी की हत्या
हाइलाइट्सससुराल के लोग लकड़ी काटने के नाम पर बहला-फुसलाकर ललिता को जंगल में ले गए. वहां कुल्हाड़ी से दनादन वारकर ललिता की हत्या कर दी और मौके से सारे फरार हो गए. मायकेवालों के मुताबिक, ललिता को ससुराल वाले दहेज में बाइक के लिए परेशान करते थे. इस बात को लेकर कई बार पंचायत भी बैठी. 2 महीना पहले ललिता अपने ससुराल आई थी. जमुई. जमुई से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक पति अपनी पत्नी को लकड़ी काटने के नाम पर जंगल में ले गया और वहां उसने और उसके घरवालों ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से दनादन प्रहार कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, यह वारदात जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना इलाके में हुई है. महिला का शव खोजबीन के बाद जंगल में मिला है. हत्या कर पति और ससुरालवाले फरार हो गए हैं. चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष वीर भद्र सिंह के मुताबिक, मारी गई महिला की पहचान ललिता देवी (25) के रूप में की गई है. उसकी ससुराल केवाल नोढिया गांव में है. हत्या के बाद ललिता का पति दिनेश शर्मा और ससुराल वाले फरार हैं. ललिता की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक, पति और उसके ससुराल वाले लकड़ी काटने के बहाने ललिता को जंगल में लेकर गए और फिर जिस कुल्हाड़ी से लकड़ी काटनी थी, उसी से हमला कर ललिता की हत्या कर दी गई और मौके से सभी लोग फरार हो गए. महिला के घर नहीं लौटने पर गांववालों ने जब खोजबीन शुरू की, तब उसका शव जंगल में मिला. जानकारी मिलने के बाद ललिता के मायके के लोग उसकी ससुराल पहुंचे. उन्होंने मुजरिमों पर पुलिस कार्रवाई की मांग की है. मायकेवालों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ललिता को उसका पति और ससुराल वाले दहेज में बाइक के लिए परेशान करते थे. इस बात को लेकर कई बार पंचायत भी बैठी. पंचायत के फैसले पर ही 2 महीना पहले ललिता मायके से ससुराल आई थी. पुलिस में दी गई शिकायत के मुताबिक, ललिता की शादी 12 साल पहले हुई थी. उसका पति दिनेश शर्मा महानगर में कारपेंटर का काम करता है, वह जब भी घर आता था तो अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था और मारता पीटता था. चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष वीर भद्र सिंह ने बताया कि हत्या का आरोपी पति और उसके ससुराल वाले फरार हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है, मायकेवालों के आवेदन पर केस दर्ज करते हुए पुलिस छानबीन कर रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Crime Against woman, Crime In Bihar, Jamui newsFIRST PUBLISHED : August 01, 2022, 16:46 IST