कर्नाटक: भाजपा कार्यकर्ता की हत्या पर बोले सीएम हत्यारे जल्द ही पुलिस की पकड़ में होंगे
कर्नाटक: भाजपा कार्यकर्ता की हत्या पर बोले सीएम हत्यारे जल्द ही पुलिस की पकड़ में होंगे
बोम्मई ने कहा, 'पुलिस को खुली छूट दी गई है और मामले की जांच आगे बढ़ रही है. हत्यारों का जल्द ही पता लगा लिया जाएगा.' बोम्मई ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दो-तीन दिन में जांच आधिकारिक रूप से एनआईए को सौंप दी जाएगी.
हाइलाइट्सदक्षिण कन्नड जिले में 26 जुलाई को अज्ञात हमलावरों ने भारतीय के 32 वर्षीय सदस्य प्रवीण नेत्तर की हत्या कर दी थीबोम्मई जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने का भरोसा जताया.बोम्मई ने कहा, ''पुलिस को खुली छूट दी गई है और मामले की जांच आगे बढ़ रही है."
बेंगलुरु. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को कहा कि पिछले महीने दक्षिण कन्नड जिले में हुई भाजपा युवा मोर्चे के नेता की हत्या के मामले की जांच जारी है. उन्होंने जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने का भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि जल्द ही मामला आधिकारिक रूप से राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंपा जाएगा. एजेंसी के अधिकारियों ने हालांकि पहले ही प्रारंभिक जानकारी एकत्रित करनी शुरू कर दी है.
बोम्मई ने कहा, ”पुलिस को खुली छूट दी गई है और मामले की जांच आगे बढ़ रही है. हत्यारों का जल्द ही पता लगा लिया जाएगा.” बोम्मई ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दो-तीन दिन में जांच आधिकारिक रूप से एनआईए को सौंप दी जाएगी.
दक्षिण कन्नड जिले के सुलिया तालुक के बेल्लारी में 26 जुलाई की रात मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हमलावरों ने भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला समिति के 32 वर्षीय सदस्य प्रवीण नेत्तर की हत्या कर दी थी. जिसके बाद लोग काफी आक्रोशित थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Basavaraj Bommai, KarnatakaFIRST PUBLISHED : August 01, 2022, 16:42 IST