Dehradun: जलभराव होने पर घबराएं नहीं इस नंबर पर करें कॉल देहरादून नगर निगम तत्‍काल करेगा मदद

देहरादून के नगर आयुक्त मनुज गोयल ने जानकारी दी है कि बरसात में नगर निगम 24 घंटे अलर्ट है. सभी वार्डों के लिए टीमें गठित की गई हैं, जो टोल फ्री नंबर पर शिकायत मिलने पर घटनास्थल पर जाकर राहत देने का काम करेंगी. 

Dehradun: जलभराव होने पर घबराएं नहीं इस नंबर पर करें कॉल देहरादून नगर निगम तत्‍काल करेगा मदद
रिपोर्ट-हिना आज़मी देहरादून. बरसात के दिनों में जगह-जगह जलभराव की समस्या देखने को मिलती है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां भी बारिश के दौरान जगह-जगह जलजमाव हो जाता है. सड़कों पर गड्ढों में पानी भरने से राहगीर चोटिल होते हैं. ऐसे में लोगों की परेशानी को दूर करने और उन्हें राहत देने के लिए देहरादून नगर निगम (Dehradun Municipal Corporation) प्रयासरत नजर आ रहा है. देहरादून नगर निगम में आपदा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है और इसी के साथी कई टीमें भी गठित की गई हैं. अगर आप देहरादून में रहते हैं और आपके घर या आसपास जलभराव की समस्या होती है, तो नगर निगम आपको तुरंत सहायता प्रदान करेगा. बारिश के दिनों में जलभराव की दिक्कत होने पर आपको टोल फ्री नंबर 01352652571 पर कॉल करनी होगी. इसके बाद निगम की टीम आपके बताए स्थान पर आएगी और जलजमाव की समस्या से निजात दिलाएगी. निगम की टीम पंप व अन्य मशीनों की मदद से पानी और मलबा निकालकर आपको जलभराव से राहत देगी. नगर आयुक्त मनुज गोयल ने जानकारी दी है कि बरसात में नगर निगम 24 घंटे अलर्ट है. सभी वार्डों के लिए टीमें गठित की गई हैं, जो टोल फ्री नंबर पर शिकायत मिलने पर घटनास्थल पर जाकर राहत देने का काम करेंगी. वहीं नदी-नालों के किनारे बसने वाले लोगों को बताया जाता है कि कैसे ऐसी स्थिति से निपटा जाए और वहीं यदि नदी-नाले उफान पर होते हैं, तो उन लोगों के लिए करीब 5 ऐसे रैन बसैरे हैं, जिनमें करीब 400 लोग आ सकते हैं. इसके साथ गोयल ने बताया कि आपदा कंट्रोल रूम 24 घंटे खुला रहता है, जिसमें टीम शिफ्ट के हिसाब से काम करती हैं. देहरादून के कांवली रोड निवासी महावीर सिंह का कहना है कि जनता को चाहिए कि खुद ही सतर्क रहे. बरसात के दिनों में नदी-नालों के किनारों पर न रहें. सरकारी मदद का ध्यान रखें. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Dehradun news, Uttarakhand weatherFIRST PUBLISHED : August 01, 2022, 16:41 IST