Raksha Bandhan 2022: रंग-बिरंगी राखियों से सजे नैनीताल के बाजार इस बार चुकाने होंगे ज्यादा दाम

Raksha Bandhan 2022: रक्षा बंधन को लेकर नैनीताल के बाजार सज गए हैं. हालांकि इस बार राखियों की कीमत में 10-15 फीसदी तक की बढ़त हुई है. नैनीताल के बाजारों में पांच रुपये से लेकर 1500 रुपये तक की राखियां उपलब्ध हैं.

Raksha Bandhan 2022: रंग-बिरंगी राखियों से सजे नैनीताल के बाजार इस बार चुकाने होंगे ज्यादा दाम
रिपोर्ट- हिमांशु जोशी नैनीताल. इस साल रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) का त्योहार 11 अगस्त को मनाया जाएगा. भाई-बहन के इस पावन पर्व को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है. उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल के बाजार रंग-बिरंगी राखियों से सज गए हैं. बहनें अपने भाइयों के लिए राखियां खरीद रही हैं. इस बार राखियां भी महंगाई की चपेट में आती हुई दिख रही हैं. इनकी कीमतों में 10 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. रक्षाबंधन का त्योहार भाई और बहन के बीच अटूट प्रेम को दर्शाता है. रक्षाबंधन में अब भले ही कुछ दिन बचे हों, लेकिन अभी से बहनों ने अपने भाइयों के लिए भी राखी भेजनी शुरू कर दी है. इस बार नैनीताल में साधारण राखियों के साथ-साथ कई नई तरह की राखियां भी देखने को मिल रही हैं. हालांकि इन राखियों के दाम इस बार बढ़े हुए हैं. जहां पिछली बार तक आपको अच्छे दामों में राखियां मिल जाती थीं, वहीं इस बार राखियों में 10-15 फीसदी तक बढ़त हुई है. नैनीताल के बाजारों में पांच रुपये से लेकर 1500 रुपये तक की राखियां उपलब्ध हैं. दुकानदार मनोज जोशी बताते हैं कि इस बार बाजार में करीब दो साल बाद नए डिजाइन की राखियां आई हैं. बच्चों की राखियों के लिए भी अलग तरह के डिजाइन आए हैं, लेकिन इस बार राखी के दाम बढ़े हैं. एक अन्य दुकान की मालकिन चंचल गुलाटी बताती हैं कि फिलहाल अभी कम ही लोग राखी खरीदने आ रहे हैं.बीते दो वर्षों में लोगों का ज्यादातर रुझान ऑनलाइन राखी खरीदने की तरफ ज्यादा बढ़ गया है, जिस वजह से काम कम हो गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Nainital news, Raksha bandhanFIRST PUBLISHED : August 01, 2022, 16:33 IST