राजीव गांधी को याद कर फफक पड़ी थीं प्रियंका गांधी रिहाई के बाद बोली हत्या की दोषी नलिनी
राजीव गांधी को याद कर फफक पड़ी थीं प्रियंका गांधी रिहाई के बाद बोली हत्या की दोषी नलिनी
Rajiv Gnadhi Murder Case: प्रियंका गांधी से मुलाकात का जिक्र करते हुए नलिनी ने कहा कि वो अपने पिता की हत्या के बारे में जानना चाहती थीं. नलिनी ने कहा कि मैंने प्रियंका को बताया कि मैं राजीव गांधी की हत्या को लेकर जो भी जानती थी वो सब बता चुकी हूं. आपको बता दें कि इसके पहले कल यानी शनिवार को नलिनी ने कहा था गांधी परिवार के लिए उन्हें बहुत दुःख है. मैं बहुत सालों तक इसके लिए सोची और मैं इसके लिए माफी भी मांगना चाहूंगी.
हाइलाइट्सकोर्ट के फैसले के बाद राजीव गांधी के हत्यारों को मिली है रिहाईहत्या की आरोपी नलिनी श्रीहरन ने प्रियंका गांधी से मुलाकात का किया जिक्रकहा- मुलाकात के दौरान पिता को यादकर भावुक थीं प्रियंका
चेन्नई. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड में जेल से रिहा हुई नलिनी श्रीहरन ने प्रियंका गांधी के साथ अपनी मुलाकात का जिक्र किया है. दरअसल नलिनी से पत्रकारों ने इस बारे में सवाल किया था, उसी पर राजीव गांधी की हत्या की दोषी नलिनी ने प्रियंका से मुलाकात का जिक्र किया. नलिनी ने कहा कि 2008 में प्रियंका गांधी जब उनसे मिली थीं तो उन्होंने अपने पिता राजीव गांधी की हत्या के बारे में पूछा था.
नलिनी ने रविवार को एक बैठक में कहा कि करीब एक दशक पहले जब ‘वेल्लोर केंद्रीय कारागार’ में उनकी मुलाकात प्रियंका गांधी से हुई थी तो प्रियंका गांधी इमोशनल हो गईं और रो पड़ी थीं. नलिनी ने कहा कि उस मुलाकात में क्या बातें हुईं इसका खुलासा नहीं किया जा सकता, क्योंकि यह प्रियंका के निजी विचार थे. लेकिन मुलाकात के दौरान प्रियंका, पिता को याद कर रो पड़ी थीं.
गांधी परिवार के प्रति जताया दुःख
प्रियंका गांधी से मुलाकात का जिक्र करते हुए नलिनी ने कहा कि ‘वो अपने पिता की हत्या के बारे में जानना चाहती थीं. नलिनी ने कहा कि ‘मैंने प्रियंका को बताया कि मैं राजीव गांधी की हत्या को लेकर जो भी जानती थी, वो सब बता चुकी हूं.’ आपको बता दें कि इसके पहले शनिवार को नलिनी ने कहा था कि ‘गांधी परिवार के लिए उन्हें बहुत दुःख है. मैं बहुत सालों तक इसके लिए सोची और मैं इसके लिए माफी भी मांगना चाहूंगी.’
राजीव गांधी की हत्या के दोषी रिहा
गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के 6 दोषियों को जेल से रिहा कर दिया गया है. शनिवार की शाम तमिलनाडु की अलग-अलग जेलों में बंद इन आरोपियों को रिहा किया गया. रिहा किए गए आरोपियों में नलिनी श्रीहरन मां की देखभाल के लिए दिसंबर 2021 से ही पैरोल पर थी. नलिनी के पति श्रीहरन की रिहाई भी कल हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Chennai news, Priyanka gandhi, Rajiv GandhiFIRST PUBLISHED : November 13, 2022, 15:05 IST