बांग्लादेश सीमा पर अलर्ट मोड में बीएसएफ लगातार हो रही फ्लैग मीटिंग
बांग्लादेश सीमा पर अलर्ट मोड में बीएसएफ लगातार हो रही फ्लैग मीटिंग
सूत्रों का कहना है कि मंगलवार से बुधवार तक महज एक दिन में पूर्वी जोन में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के बीच 10 फ्लैग मीटिंग हो चुकी है. इससे पहले पिछले एक हफ्ते में 83 फ्लैग मीटिंग हुई.
बांग्लादेश में स्थिति बिगड़ने के बाद से सीमा पर बीएसएफ लगातार अलर्ट मोड में है. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में गृह मंत्रालय के एडवाइजर के दावे के उलट बीएसएफ और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश मिलकर भारत के साथ लगी सीमा की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं. बांग्लादेश गृह मंत्रालय के एडवाइजर एम शेखावत हुसैन ने कहा था कि भारत बांग्लादेश सीमा पर बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश पीठ न दिखाएं और मुकाबला करे. बीएसएफ ने उनके इस बयान को गलत बताया है. इस पर सुरक्षा एजेंसी के सूत्रों का कहना है कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर लगातार बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के बीच फ्लैग मीटिंग होती रहती हैं.
इस बारे में बीएसएफ के पूर्व आईजी ओपी तिवारी का कहना है कि बिना सोचे समझे ये बयान दिया गया है. वास्तविक परिस्थितियों का उन्हें पता नहीं है. तय प्रोटोकाल हैं जिसके तहत दोनों फोर्स के बीच संवाद होता है ताकि एस्कलेशन न हो. बीएसएफ लगातार तय प्रोटोकॉल के मुताबिक देश की सीमा की रक्षा करती है. बंग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद और सीमा पर जो हालात उपजे हैं उसमें 241 ज्वाइंट पेट्रोलिंग की गई हैं.
भारत सरकार गृह मंत्रालय की कमेटी भी सीमा का दौरा किया
इसके अलावा भारत सरकार गृह मंत्रालय की कमेटी भी सीमा का दौरा कर रही है. जितनी भी एजेंसियां सीमा सुरक्षा के लिए तैनात हैं वे समन्वय बनाकर भारतीय सीमा को सुरक्षित रखने का काम कर रही है. सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक सीमा पर जब बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यकों की बहुत ज्यादा भीड़ बढ़ गई तब बीएसएफ ने तुरंत बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश से संपर्क साधा और बांग्लादेश के नागरिकों को वहां की इस फोर्स ने सुरक्षित अपने घर पहुंचाया.
इसी तरीके से बांग्लादेश से जो नागरिक भारत आ रहे हैं वैध दस्तावेज के साथ उन्हें दोनों फोर्स समन्वय के साथ सुरक्षित तरीके से भारत में दाखिल करवा रही हैं. दोनों फोर्स में सहयोग का एक प्रोटोकॉल है. कुछ नियम हैं जिसका पालन किया जा रहा है. मसलन नियमित आधार पर फ्लैग मीटिंग होना. सीमा पर कोई भी गतिविधि संदिग्ध हो तो तुरंत एक दूसरे को सूचित करना, दोनों देश अपनी सीमा में दाखिल हो रहे संदिग्ध नागरिकों की जानकारी तुरंत दूसरी फोर्स को दें, समय-समय पर दोनों फोर्स अपनी जॉइंट पेट्रोलिंग करें.
बीएसएफ इस वक्त भारत बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट मोड में है. इसलिए अंतरराष्ट्रीय नियमों और संधि समझौते के आधार पर बराबर दोनों फोर्स के बीच संवाद होता रहा है.
Tags: Bangladesh news, BSF, Sheikh hasinaFIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 18:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed