पंजाबः 12 लाख रिश्वत के साथ पकड़ाया मोटर इंस्पेक्टर वाहनों के बनाते थे फर्जी फिटनेस सर्टिफिकेट

Punjab Vigilance arrested MVI: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर नरेश कलेर और एक प्राइवेज एजेंट रामपाल को 12 लाख नगदी समेत गिरफ्तार किया है. उनपर फर्जी फिटनेस सटिफिकेट बनाने का आरोप है.

पंजाबः 12 लाख रिश्वत के साथ पकड़ाया मोटर इंस्पेक्टर वाहनों के बनाते थे फर्जी फिटनेस सर्टिफिकेट
एस. सिंह चंडीगढ़. पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (वीबी) ने जालंधर के मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर ( एमवीआई) नरेश कलेर और एक प्राइवेट एजेंट रामपाल उर्फ राधे को काबू करके उनसे वाहनों के फर्जी फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करने के दस्तावेजों सहित रिश्वत के 12.50 लाख रुपए बरामद किए हैं. विजिलेंस ब्यूरो ने शिकायतों के आधार पर सात जिलों के क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (आरटीए) कार्यालयों में औचक चेकिंग की थी. इन जिलों में अमृतसर, गुरदासपुर, फ़िरोज़पुर, फरीदकोट, मानसा, जालंधर और होशियारपुर शामिल हैं. चेकिंग के दौरान विजिलेंस ब्यूरो की टीमों से तरफ से एमवीआई और सम्बन्धित आरटीए दफ्तरों से वाहनों को फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करने के संदेहास्पद रिकॉर्ड को ज़ब्त किए गए हैं. इससे पहले विजीलैंस ब्यूरो ने आरटीए दफ्तर संगरूर में वाहन फिटनेस सर्टिफिकेट घोटाले का पर्दाफाश किया था जिसमें दो अधिकारियों और एक एजेंट को गिरफ़्तार किया गया था. इस मामले में आरटीए, एमवीआई, क्लर्कों और प्राइवेट एजेंटों के विरुद्ध विजिलेंस ब्यूरो के थाना पटियाला में एफआईआर दर्ज की गई है. एमवीआई दफ्तर जालंधर में काम करते हुए एक एजेंट को काबू किया गया है. विजिलेंस की तरफ से पूछताछ के दौरान उसके पास से 12.50 लाख रुपए रिश्वत की रकम बरामद की है. इस सम्बन्ध में विजीलेंस ब्यूरो के थाना जालंधर में एफआईआर नंबर 14 तारीख़ 23-08 2022 को आईपीसी की धारा 120 बी और 420 और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7 और 7 ए के अधीन नरेश कलेर एमवीआई और उसके दफ़्तर से काम कर रहे 10 प्राइवेट एजेंटों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. वीबी के प्रवक्ता ने बताया कि परिवहन विभाग के नियमों अनुसार सभी व्यापारिक वाहनों को सड़कों पर चलने के लिए आरटीए दफ़्तर से फिटनेस सर्टिफिकेट लेना पड़ता है और ऐसे सभी वाहनों का दस्तावेज़ों समेत एमवीआई द्वारा उनके दफ़्तर में ख़ुद निरीक्षण करना ज़रूरी है. उन्होंने बताया कि यह बात सामने आई है कि अलग-अलग जिलों में अधिकारी एजेंटों और मध्यस्थों की मिलीभगत के साथ वाहनों के मॉडल के आधार पर प्रति वाहन भारी रिश्वत के बदले वाहनों की फिजिकल वेरिफिकेशन किए बिना फिटनेस सर्टिफिकेट जारी कर रहे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Punjab, Punjab newsFIRST PUBLISHED : August 25, 2022, 11:19 IST