हरियाणा में चल रही पलटू प्रवृत्ति और घोटालों की सरकार नहीं हो रही जांचः  हुड्डा

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि किसानों की मांग पूरी तरह जायज है, उनपर दर्ज सभी मुकदमे फौरन वापस होने चाहिए. मौजूदा सरकार ने अगर ऐसा नहीं किया तो कांग्रेस सरकार बनने पर यह फैसला लिया जाएगा. साथ ही आंदोलन के दौरान जान कुर्बान करने वाले किसानों को शहीद का दर्जा देकर उनके परिवारों को आर्थिक मदद व 1-1 सरकारी नौकरी दी जाएगी.

हरियाणा में चल रही पलटू प्रवृत्ति और घोटालों की सरकार नहीं हो रही जांचः  हुड्डा
सुनील जिंदल गोहाना. हरियाणा के गोहाना पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि हरियाणा में पलटू प्रवृत्ति की सरकार चल रही है, जो बार-बार अपने वादे को तोड़ती है. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन की समाप्ति के लिए सरकार ने सभी मुकदमे वापस लेने का वादा किया था, लेकिन इतने महीने बाद भी सरकार ने अपने वादे को नहीं निभाया, इसलिए किसानों ने एक बार फिर सड़क पर उतरने का फैसला लिया है. यह सरकार जानबूझकर बार-बार किसानों को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर कर रही है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि किसानों की मांग पूरी तरह जायज है, उनपर दर्ज सभी मुकदमे फौरन वापस होने चाहिए. मौजूदा सरकार ने अगर ऐसा नहीं किया तो कांग्रेस सरकार बनने पर यह फैसला लिया जाएगा. साथ ही आंदोलन के दौरान जान कुर्बान करने वाले किसानों को शहीद का दर्जा देकर उनके परिवारों को आर्थिक मदद व 1-1 सरकारी नौकरी दी जाएगी. आपके शहर से (रोहतक) हरियाणा उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब रोहतक अंबाला करनाल कुरुक्षेत्र कैथल चरखी दादरी गुड़गांव चंडीगढ़ जींद झज्जर पंचकुला पानीपत​ पलवल फतेहाबाद फरीदाबाद भिवानी महेंद्रगढ़ मेवात यमुनानगर रेवाड़ी रोहतक सिरसा सोनीपत हिसार Haryana Teacher Bharti 2022: सरकारी शिक्षकों की 4400 से अधिक वैकेंसी, 1,50,000 तक मिलेगी सैलरी, 21 नवम्बर से करें आवेदन हरियाणाः महिला के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे युवक का मर्डर, पूर्व प्रेमी गिरफ्तार हरियाणाः फूड सप्लीमेंट की आड़ में बना रहे थे कैंसर की नकली दवा, MBBS डॉक्टर, MBA और इंजीनियर सहित 7 गिरफ्तार Crime News: शख्‍स ने छुटकारा पाने के लिए प्रेमिका का किया मर्डर, शव को बोरी में बांधकर नाले में बहाया गुरुग्राम: पालतू कुत्ते के हमले में घायल हुई महिला को मिलेगा दो लाख रुपये का मुआवजा हरियाणाः कनाडा भेजने के नाम पर बंधक बनाए गए युवक को करवाया मुक्त, 5 आरोपी गिरफ्तार वो प्रत्यक्षदर्शी जिसने 15 नवंबर 1949 को जेल में गोडसे और आप्टे की फांसी देखी हरियाणाः खाने के पैसे मांगे तो साथी ने रसोइये की कर दी हत्या, हुआ फरार HBSE Supplementary Result 2022: हरियाणा बोर्ड 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे घोषित, यहां करें चेक VIDEO: कभी सामान जल जाता है तो कभी कपड़े, करनाल में 3 भाइयों के घरों में खुद-ब-खुद लग रही आग हरियाणा उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब रोहतक अंबाला करनाल कुरुक्षेत्र कैथल चरखी दादरी गुड़गांव चंडीगढ़ जींद झज्जर पंचकुला पानीपत​ पलवल फतेहाबाद फरीदाबाद भिवानी महेंद्रगढ़ मेवात यमुनानगर रेवाड़ी रोहतक सिरसा सोनीपत हिसार हुड्डा ने एक बाद एक बड़े घोटाले हो रहे है मगर किसी भी घोटाले की कोई जांच के बाद कार्यवाही की बात तो दूर उस जांच रिपोर्ट ही नहीं आती. बीजेपी और जेजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए हुड्डा ने किसान आंदोलन शुरू होने पर कहा कि यह सरकार  वायदा पलटू सरकार है. किरण चौधरी के बयानों को लेकर हुड्डा ने कहा कांग्रेस में सब एक है. यह छोटी मोटी बात चलती रहती है. आदमपुर में इनको आईना दिखा दिया है. कांग्रेस की काफी अच्छे वोट मिले हैं. भजन लाल और उनके परिवार के लोग 1968 से चुनाव लड़ते आ रहे हैं. कुछ गांवों में इनकी जीत हुई है. इस चुनाव में सरकारी मशीनरी और पैसे का दुरुपयोग किया गया है.  गुजरात चुनाव को लेकर कहा कि वहां हमारी पिछली बार भी अच्छी सीट आई थी, इस बार भी बेहतर करेगी. गन्ने के भाव पर क्या बोले हुड्डा हुड्डा ने कहा कि गन्ने का सीजन शुरू हो चुका है, लेकिन अब तक प्रदेश सरकार ने भाव तय नहीं किया है. उन्होंने मांग की कि प्रदेश में गन्ने का भाव कम से कम ₹400 प्रति क्विंटल होना चाहिए. क्योंकि लगातार किसान की लागत बढ़ती जा रही है और अब तो गन्ने के अवशेष से पेट्रोलियम पदार्थ तक बनने लगे हैं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि गोहाना समेत पूरे हरियाणा में सड़कों की हालत बहुत जर्जर है. यह खस्ताहाल सड़कें हादसों का कारण बन रही हैं. हरियाणा में सामने आए धान घोटाले पर टिप्पणी करते हुए हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में गठबंधन की नहीं, बल्कि घोटालों की सरकार चल रही है। बिना गेटपास के अकेले करनाल में 4000 क्विंटल धान की बिकवाली हुई. प्रदेश के अन्य जिलों में भी यही सब देखने को मिला. पोर्टल के सहारे चल रही मंडियों में फसल बेचने के लिए किसानों को कई घंटे और कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता है. फिर भी किसानों को उनकी फसल की एमएसपी नहीं मिल पाती. इन सब आपाधापी के बीच लगातार सरकार कभी धान तो कभी गेहूं घोटाले को अंजाम दे रही है. प्रदेश में कभी शराब, कभी रजिस्ट्री तो बिजली मीटर, धान और गेहूं जैसे अनेकों घोटाले सामने आते रहते हैं, लेकिन आज तक भी किसी मामले में सरकार ने उच्च पद पर बैठे हुए व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं की. छोटे कर्मचारियों पर कार्रवाई करके मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है. घोटालों की जांच के लिए जो एसआईटी बनाई जाती है, उसकी रिपोर्ट भी कभी सामने नहीं आती. आदमपुर उपचुनाव के नतीजों पर संतुष्टि जाहिर करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पूरी बीजेपी, जेजेपी द्वारा पूरी ताकत लगाने और सरकारी मशीनरी व धनबल का दुरुपयोग करने के बावजूद कांग्रेस ने उपचुनाव में शानदार प्रदर्शन किया. उपचुनाव के नतीजे ने बता दिया कि जनता कांग्रेस को विकल्प के तौर पर देख रही है. उपचुनाव के नतीजे ने यह भी बता दिया है कि हरियाणा में मुकाबला सीधे कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. वोट काटने के लिए चुनाव में उतरने वाली आम आदमी पार्टी और इनेलो का प्रदेश में कोई जनाधार नहीं है. हुड्डा ने दावा किया कि हरियाणा में आने वाली कांग्रेस सरकार की होगी, जो प्रदेश को फिर से विकास में नंबर वन बनाने का काम करेगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bhupendra Singh Hooda, Haryana CM, Haryana CongressFIRST PUBLISHED : November 19, 2022, 09:05 IST