सोनाली फोगाट केस : होटल के स्टाफ से मंगायी गयी थी ड्रग्स NCB की पूछताछ में आरोपियों ने किया खुलासा

Sonali Phogat Death Case: पूर्व टिकटॉक स्टार और रियल्टी शो ‘बिग बॉस’ की प्रतिभागी फोगाट की 23 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. वह इससे एक दिन पहले ही गोवा पहुंची थीं. आरोपियों ने कहा कि उन्होंने होटल स्टाफ से 2 मिलीग्राम MDMA की खुराक मंगवाई.

सोनाली फोगाट केस : होटल के स्टाफ से मंगायी गयी थी ड्रग्स NCB की पूछताछ में आरोपियों ने किया खुलासा
हाइलाइट्सहरियाणा सरकार सीबीआई जांच करवाने को तैयार फोगाट की 23 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी इस केस में अभी और भी गिरफ्तारी हो सकती है (अंशुल) नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सोनाली फोगाट की कथित हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपियों से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने पूछताछ की है. सीएनएन न्यूज़ 18 को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपियों ने माना कि सोनाली को ड्रग्स दी गयी थी. MDMA नाम की ड्रग्स होटल के स्टाफ से मंगायी गयी थी. कहा जा रहा है कि सोनाली की मौत MDMA के ओवर डोज़ से हुई. पूर्व टिकटॉक स्टार और रियल्टी शो ‘बिग बॉस’ की प्रतिभागी फोगाट की 23 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. वह इससे एक दिन पहले ही गोवा पहुंची थीं. सूत्रों के मुताबिक NCB की टीम ने आरोपियों से पहले आमने-सामने और फिर अलग-अलग पूछताछ की. आरोपियों ने कहा कि उन्होंने होटल स्टाफ से 2 मिलीग्राम MDMA की खुराक मंगवाई. इसके बाद ये सब पार्टी में चले गए. पार्टी के दौरान ही सोनाली बेहोश हो गईं. फिर उन्हें होटल लाया गया. इसके बाद अस्पताल पहुंचते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. ड्रग्स की ओवरडोज़! होटल मालिक के मुताबिक इस इलाके में MDMA बड़े ही आराम से मिल जाती है. साथ ही उन्होंने कहा कि वो अपने स्टाफ के लिए इसका स्टॉक भी रखते हैं. आरोपी सुधीर ने एनसीबी को बताया कि उन्होंने सुनाली को ड्रग्स की ओवरडोज़ नहीं दी थी. उनके मुताबिक सोनाली ने पहले भी ये ड्रग्स ली थी. NCB के मुताबिक इस केस में अभी और भी गिरफ्तारी होगी. साथ ही आरोपियों से और भी पूछताछ की जाएगी. सीबीआई जांच की तैयारी इस बीच बता दें कि सोनाली फोगाट की मौत के मामले में हरियाणा सरकार सीबीआई जांच करवाने को तैयार है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि सोनाली फोगाट की मौत की जांच के लिए हरियाणा सरकार ने गोवा के सीएम और सरकार को सीबीआई जांच के लिए चिट्ठी लिखी है. विज ने कहा इस मामले में जो भी शामिल होंगे उन पर कार्रवाई होगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Sonali PhogatFIRST PUBLISHED : August 30, 2022, 10:39 IST