मुस्लिमों ने हिन्दुओं को दे दी कीमती चीज हर तरफ हो रही वाहवाही
मुस्लिमों ने हिन्दुओं को दे दी कीमती चीज हर तरफ हो रही वाहवाही
Temple on Muslim Donated Land: भारत में सांप्रदायिक एकता की मिसाल लगातार देखने को मिलती है. इसका एक और उदाहरण सामने आया है. मुस्लिम समुदाय ने भगवान गणेश का मंदिर बनाने के लिए जमीन दान में दे दी.
तिरुपुर (तमिलनाडु). देश सामाजिक और सांप्रदायिक एकता के लिए सराहनीय कदम उठाने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. अब ऐसा ही एक मामला तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में सामने आया है. मुस्लिम समुदाय ने गणेश मंदिर का निर्माण करने के लिए 1300 वर्ग फीट से ज्यादा जमीन हिन्दुओं को दान में दे दी. इस जमीन पर भगवान गणेश का मंदिर बनाया गया. हाल में ही इस मंदिर में प्रथम पूज्य भगवान गणेश की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई. दिलचस्प बात यह है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय जमात ने हिन्दू समुदाय को भगवान गणेश का मंदिर बनाने के लिए 3 सेंट (1300 वर्ग फीट से ज्यादा) जमीन दान में दे दिया. RMJ रोज गार्डन मुस्लिम जमात के सदस्यों ने यह जमीन दान में दी. दरअसल, मुस्लिम समुदाय को पता चला कि हिन्दू समाज मंदिर का निर्माण करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें उचित जमीन नहीं मिल पा रही है. इसके बाद स्थानीय मस्जिद जमात के सदस्यों ने हिन्दू समुदाय को इसके लिए जमीन देने का फैसला किया. जमीन मिलने के बाद वहां पर भगवान गणेश का मंदिर बनवाया गया. हाल में ही मंदिर में भगवान गणेश की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का आयोजन हुआ था.
गंगा-जमुनी तहजीब की नई मिसाल है लखनऊ का ये मुस्लिम…मंदिर निर्माण के लिए छोड़ दिया सब काम
लाखों की है जमीन
गणेश मंदिर के निर्माण से आसपास काफी खुशी है. हिन्दू समाज ने जमीन देने के लिए मुस्लिम जमात का आभार भी जताया है. बताया जाता है कि जो जमीन हिन्दू समाज को मंदिर निर्माण के लिए दिया गया, उसकी कीमत 6 लाख रुपये है. भगवान गणेश की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने पारंपरिक सीरवरीसाई बनाकर भगवान गणेश को फल, फूल और अन्य सामग्री अर्पित की. धार्मिक समारोह में मुस्लिम बच्चे हिन्दू बच्चों के साथ मिलकर खूब उत्सव मनाया. हिन्दू समाज के लोगों ने मुस्लिम समुदाय के सदस्यों को फूलों का हार पहनाकर उनका स्वागत किया. वहीं, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अन्नदान में हिस्सा लेकर पुरोहितों को दान-दक्षिण दिया.
असम में पेश की जा चुकी है मिसाल
पूर्वोत्तर के असम में भी धार्मिक एकता की ऐसी मिसाल पेश की जा चुकी है. प्रदेश के नलबारी में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सांप्रदायिक प्रेम और सौहार्द्र की मिसाल पेश करते हुए मंदिर निर्माण के लिए 1 बीघा जमीन दान में दे दी थी. मेसर अली के बेटों ने अपने पिता की ओर से किए गए वादे को पूरा करते हुए हिन्दू समुदाय को मंदिर निर्माण के लिए जमीन दान में दी थी. सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल पेश करने वाले इस कदम की हर तरफ तारीफ हुई थी.
Tags: Chennai news, National News, Tamil Nadu newsFIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 11:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed