पिथौरागढ़ MLA मयूख महर का कमाल किताबों की कमी का ऐसे किया समाधान छात्र बोले-थैंक्यू

पिथौरागढ़ के विधायक मयूख महर की अनोखी पहल की हर तरफ तारीफ हो रही है. दरअसल उन्‍होंने विधायक बनने के बाद लोगों से अपील की थी कि उन्‍हें उपहार में सिर्फ किताब भेंट करें. अब उन्‍होंने उपहार में मिली किताबों को जिला पुस्तकालय और शहर की लाइब्रेरी को दे दिया है.

पिथौरागढ़ MLA मयूख महर का कमाल किताबों की कमी का ऐसे किया समाधान छात्र बोले-थैंक्यू
हिमांशु जोशी पिथौरागढ़. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों की मदद के लिए स्‍थानीय विधायक मयूख महर ने एक अनोखी पहल की है. उनकी इस पहल की आज पूरे उत्तराखंड के लोग तारीफ कर रहे हैं. दरअसल विधायक बनने के बाद ही मयूख महर ने बधाई संदेश देने वालों से अपील की थी कि उन्हें किताब के अलावा कोई गुलदस्ता या अन्य कोई उपहार न दिया जाए. विधायक की इस मुहिम में हजारों लोग उनसे मिले और पुस्तकें भेट कीं. वहीं, विधायक की दूरगामी सोच का असर यह हुआ कि उनके पास हजारों किताबें इकट्ठा हो गयी हैं, जिसे उन्होंने जिला पुस्तकालय के साथ ही शहर की अन्य लाइब्रेरी को भी समर्पित किया है. जबकि लाइब्रेरी में छात्र लंबे समय से किताबों की मांग कर रहे थे, जिसको देखते हुए विधायक ने यह पहल शुरू की थी. विधायक मयूख महर ने बातचीत में बताया कि छात्रों के हित में उन्होंने यह फैसला लिया और आगे भी उनका यह अभियान जारी रहेगा, ताकि किताबों की कमी से कोई भी छात्र पीछे न रह जाये. मुश्किल है प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना सीमांत जिले में छात्रों को मैदानी क्षेत्रों के मुकाबले प्रतियोगी परीक्षाओं की सुविधाएं नहीं मिल पाती है, जिसको देखते हुए विधायक छात्रों की हर सम्भव मदद कर रहे हैं. कुछ समय पहले जिले में उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं के मॉक टेस्ट भी कराए थे जिससे छात्रों को काफी मदद मिली थी. पिथौरागढ़ जिले में पुस्तक आंदोलन भी छात्र कर चुके हैं, जो काफी चर्चित भी रहा था. इस बीच विधायक की इस मुहिम से किताबों की कमी तो पूरी हुई ही साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी काफी मदद मिली है. लाइब्रेरी में पढ़ने आये छात्रों ने विधायक की मुहिम का आभार जताया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Pithoragarh district, Pithoragarh newsFIRST PUBLISHED : September 09, 2022, 17:27 IST