बिहार चुनाव में क्या बदलाजवाब इन आंकड़ों में है हिंसा और रीपोल अब इतिहास
Bihar Chunav Result : बिहार के चुनावी इतिहास में हिंसा और कदाचार का लंबा सिलसिला रहा है, लेकिन 2025 के विधानसभा चुनाव ने इसे पूरी तरह तोड़ दिया. 2025 का बिहार बताता है कि लोकतंत्र तब मजबूत होता है जब मतदाता निर्भीक हो.बिहार में जंगल राज की छाया अब इतिहास है; जहां जीरो वॉयलेंस इलेक्शन यानी बिना चुनावी हिंसा के मतदान का यह दौर बिहार को नई मिसाल बना रहा है.