टॉप गियर में लौटी टाटा मोटर्स मार्च में बंपर बिक्री मारुति-हुंडई की स्लो हो
Tata Moters Growth : भारतीय वाहन बाजार में टाटा मोटर्स की धाक लगातार जमती जा रही है. मार्च महीने में एक तरफ जहां मारुति और हुंडई जैसी कंपनियों की बिक्री में गिरावट दिखी तो वहीं टाटा और महिंद्रा जैसे देसी ब्रांड ने जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की है.
