अब टिकट IndiGo का सफर होगा विदेशी एयरलाइंस से किराया रहेगा ज्यों का त्यों
अब टिकट IndiGo का सफर होगा विदेशी एयरलाइंस से किराया रहेगा ज्यों का त्यों
इंडिगो एयरलाइंस ने टर्किश एयलाइंस के साथ कोडशेयर किया है. यह कोडशेयर अमेरिका के में ह्यूस्टन (IAH), अटलांटा (ATL), मियामी (MIA) और लॉस एंजिल्स (LAX) डेस्टिनेशन के लिए किया गया है. इस कोडशेयर से यात्रियों को क्या फायदा होगा, जानने के लिए पढ़ें आगे...
IndiGo new codeshare connections to US: अगले कुछ दिनों में आप टिकट तो इंडिगो का बुक कराएंगे, पर सफर शानदार विदेशी एयरलाइंस से करेंगे. दरअसल, इंडिगो एयरलाइंस ने अपने नेटवर्क का विस्तार करने के लिए अब टर्किश एयरलाइंस से हाथ मिलाया है. टर्किश एयरलाइंस के साथ हुए समझौते के तहत इंडिगो अब अमेरिका के विभिन्न शहरों के लिए अपने कोड शेयर करेगी. इंडिगो और टर्किश एयरलाइंस के बीच अमेरिका के जिन चार शहरों के लिए कोड शेयर किए जा रहे हैं, उन शहरों में ह्यूस्टन (IAH), अटलांटा (ATL), मियामी (MIA) और लॉस एंजिल्स (LAX) शामिल हैं.
इंडिगो और टर्किश एयरलाइंस के नए कोड शेयर 18 दिसंबर से लागू हो जाएंगे. नए कोडशेयर लागू होने के बाद इंडिगो अमेरिका के नौ अगल-अलग डेस्टिनेशन्स को अपने फ्लाइट नेटवर्क से जोड़ सकेगा. साथ ही, व्यापार और पर्यटन के लिहाज से पैसेंजर्स को यात्रा के बेहतर विकल्प उपलब्ध कराए जा सकेंगे. साथ ही, आने वाल समय में इंडिगो और टर्किश एयरलाइंस दुनिया के 43 अगल अगल डेस्टिनेशन के लिए अपने फ्लाइट कोड शेयर करेंगे. यह भी पढ़ें: भारत का वह एयरपोर्ट, जहां से देश-दुनिया में 150 जगहों पर सीधे जा सकते हैं आप, जानिए दिल्ली-मुंबई या कौन… बैंकॉक-डॉन मुआंग (डीएमके) से सीधी उड़ान शुरू होने के बाद यह एयरपोर्ट देश का पहला ऐसे एयरपोर्ट बन गया है, जो देश-दुनिया की 150 डेस्टिनेशन को जोड़ता है. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ इस एयरपोर्ट ने इंटरनेशनल पैसेंजर्स के बीच पसंदीदा ‘गेट-वे ऑफ भारत’ के तौर पर पहचान बनाई है. पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें.
इंडिगो के ग्लोबल सेल्स हेड विनय मल्होत्रा ने बताया कि फिलहाल इंडिगो ने टर्किश एयरलाइंस ह्यूस्टन, अटलांटा, मियामी और लॉस एंजिल्स के लिए कोड शेयर किए हैं. चारों डेस्टिनेशन के लिए कोड शेयर इस्तांबुल एयरपोर्ट से प्रभाव में आएंगे. ये कोडशेयर प्रभावी होते ही इंडिगो का फ्लाइट नेटवर्क अमेरिका के पांच शहरों से बढ़कर नौ शहरों तक पहुंच जाएगा. इन शहरों में न्यूयॉर्क, वाशिंगटन, बोस्टन, शिकागो और सैन फ्रांसिस्को के नाम भी शामिल हैं. यह भी पढ़ें: IGI एयरपोर्ट पर होने वाली थी IC-814 वाली चूक, DIAL की सूझबूझ से नाकाम हुई खतरनाक साजिश, पैसेंजर के कैमरे से… काठमांडू से दिल्ली आ रही इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC-814 के हाईजैक के पीछे की वजह एयरपोर्ट पर हुई बड़ी चूक थी. बीते दिनों एक ऐसी ही चूक आईजीआई एयरपोर्ट पर होती, इससे पहले डायल सिक्योरिटी के एक अफसर की सूबबूझ से बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
कब से शुरू होंगी कोड शेयर वाली इंडिगो की फ्लाइट
फ्लाइट नंबरओरिजन एयरपोर्टडेस्टिनेशन एयरपोर्टफ्रिक्वेंसीकब से प्रभावीप्रस्थान का समयआगमन का समय6E 4299अटलांटाइस्तांबुलदैनिकदिसंबर 18, 202422:0016:406E 4299अटलांटाइस्तांबुलशनिवारमार्च 29, 202423:0016:556E 4210लॉस एंजिल्सइस्तांबुलदैनिकदिसंबर 18, 202418:5519:106E 4210लॉस एंजिल्सइस्तांबुलशनिवारमार्च 29, 202419:5019:056E 4211लॉस एंजिल्सइस्तांबुलदैनिकदिसंबर 18, 202413:0013:156E 4199मियामीइस्तांबुलदैनिकदिसंबर 18, 202422:3517:556E 4199मियामीइस्तांबुलशनिवारमार्च 29, 202422:1516:506E 4200मियामीइस्तांबुलबुध, शुक्र और शनिदिसंबर 18, 202411:0506:106E 4193ह्यूस्टनइस्तांबुलदैनिकदिसंबर 18, 202421:2018:156E 4193ह्यूस्टनइस्तांबुलदैनिकमार्च 09, 202422:2018:156E 4193ह्यूस्टनइस्तांबुलशनिवारमार्च 29, 202421:0517:056E 4255ह्यूस्टनइस्तांबुलमंगलवार, गुरुवार और रविवारदिसंबर 19, 202415:0512:006E 4197इस्तांबुलअटलांटादैनिकदिसंबर 18, 202415:2519:556E 4198इस्तांबुलमियामीदैनिकदिसंबर 18, 202415:2020:406E 4300इस्तांबुलमियामीबुध, शुक्र और शनिदिसंबर 20, 202402:1007:056E 4205इस्तांबुललॉस एंजिल्सदैनिकदिसंबर 18, 202413:5017:006E 4206इस्तांबुललॉस एंजिल्सदैनिकदिसंबर 18, 202408:0011:056E 4057इस्तांबुलह्यूस्टनमंगलवार, गुरुवार और रविवारदिसंबर 19, 202408:4513:206E 4195इस्तांबुलह्यूस्टनदैनिकदिसंबर 18, 202414:5019:25
Tags: Airport Diaries, Indigo AirlinesFIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 17:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed