भतीजे को निपटाने के बाद पवार के निशाने पर देवेंद्र फडणवीस Dy CM के खास

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले शरद पवार लगातार आक्रामक बने हुए हैं. वह भीतीजे अजित पवार को सबक सिखाने के बाद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के एक करीबी को अपने पाले में लाने की योजना पर काम कर रहे हैं.

भतीजे को निपटाने के बाद पवार के निशाने पर देवेंद्र फडणवीस Dy CM के खास
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने वाला इंडिया ब्लॉक अब विधानसभा चुनाव में प्रतिद्वंद्वी एनडीए को मात देने की तैयारी में जुट गया है. इस क्रम में उसके सबसे वरिष्ठ नेता शरद पवार पूरी कमान संभाले हुए हैं. भतीजे अजित पवार के हाथों अपनी पार्टी गंवाने वाले शरद पवार शरतंज की खेल की तरह एक-एक चाल चल रहे हैं. उन्होंने सबसे पहले लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी की स्थिति मजबूत की और फिर भतीजे के कब्जे वाली एनसीपी को निपटाने का काम शुरू किया. इस काम में उनको बड़ी सफलता भी मिली है. इसके बाद वह डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के पर कतरने में जुट गए हैं. ऐसा देखा जा रहा है कि विधानसभा से पहले एनसीपी के शरद पवार गुट में कई नेता आ रहे हैं. कुछ दिन पहले एनसीपी अजित पवार गुट के विधायक बाबाजानी दुर्रानी एनसीपी शरद पवार गुट में शामिल हो गए थे. इसके बाद पिंपरी-चिंचवड़ के कुछ पूर्व नगरसेवक भी शरद पवार गुट में शामिल हो गए हैं. भाजपा नेता को शरद गुट का ऑफर अब कोल्हापुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी नेता समरजीत घाटगे को एनसीपी के शरद पवार गुट ने पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया है. समरजीत घाटगे को दो बार ऑफर दिया गया है. समरजीत घाटगे उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस के करीबी माने जाते हैं. जानकारी सामने आ रही है कि घाटगे को शरद पवार गुट ने हसन मुश्रीफ के खिलाफ ऑफर दिया है. लेकिन घाटगे ने अभी तक इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया है, इसलिए यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि क्या घाटगे आने वाले समय में ट्रम्पेट की भूमिका निभाएंगे या नहीं. विधानसभा चुनाव से पहले एनसीपी का शरद पवार गुट मजबूत होता नजर आ रहा है. कुछ दिन पहले जब शरद पवार छत्रपति संभाजीनगर के दौरे पर थे, तब बाबाजानी दुर्रानी एनसीपी के शरद पवार गुट में शामिल हो गए थे. इसके बाद प्रवीण माने की भी चर्चा शुरू हो गई और अब जानकारी सामने आ रही है कि एनसीपी के शरद पवार गुट की ओर से संमित घाटगे को पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया गया है. Tags: Devendra Fadnavis, NCP Leader, Sharad pawarFIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 11:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed