पटना. राजधानी पटना के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया में एक भाजपा नेत्री व साध्वी की मौत का मामला गरमा गया है. बताया जा रहा है कि राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर के एक साधु के साथ हुए मारपीट की घटना में बीच बचाव करने पहुंची मठ की मुख्य साध्वी सीता सहचरी की चोट लगने से मौत हो गई. ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस ने साध्वी के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया. घटना बीती देर रात की बतायी जाती है.
घटना के संबंध में पूछे जाने पर घायल साधु शत्रुघ्न शरण शास्त्री ने गांव के ही कुछ लोगों पर मारपीट किए जाने का आरोप लगाते हुए साध्वी सीधा सहचरी की पिटाई से मौत होने की बात बताई है. घायल साधु शत्रुघ्न शरण शास्त्री ने बताया कि गांव के ही रहने वाले शत्रुघ्न सिंह के लड़कों द्वारा पहले तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया, और बाद में जब वह उसकी शिकायत करने उसके घर पहुंचे तो घर के सभी सदस्यों ने उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी.
उन्होंने बताया कि बीच बचाव करने पहुंची साध्वी सीता सहचरी की भी बदमाशों ने जमकर पिटाई कर दी, जिससे उनकी मौत हो गई. पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार बताए जाते हैं.
पूरे मामले पर पूछे जाने पर पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए वरीय आलाधिकारियों का हवाला दे कर इस संबंध में कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से सीधे तौर पर इंकार कर दिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान में जुटी है.
हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में साध्वी की पीट-पीटकर हत्या की बात बताई जा रही है. बता दें कि साध्वी सीता सहचरी को हॉकी प्लेयर भी थीं और उन्हें हॉकी में शील्ड और ट्रॉफी मिल चुके हैं. वे 2001 से 2010 तक लगातार भाजपा की कार्यकर्ता भी रही हैं. सीता सहचरी बाढ़ जिले में महिला मोर्चा, जिला मंत्री के पद पर रही हैं.
Tags: Bihar crime news, Bihar News, Bihar police, Patna City, PATNA NEWS, Patna PoliceFIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 13:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed