नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम चुने जाने के कुछ देर बाद ही क्रिकेटफैंस को तब बड़ा झटका लगा, जब इसमें शामिल 3 क्रिकेटर 15 रन भी नहीं बना पाए. ये क्रिकेटर कोई और नहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, उप कप्तान हार्दिक पंड्या और नंबर-1 टी20 बैटर सूर्यकुमार यादव हैं. रोहित, हार्दिक और सूर्या मंगलवार को मुंबई इंडियंस की ओर से लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैदान पर उतरे, लेकिन उनका बल्ला खामोश ही रहा.
आईपीएल 2024 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस का सामना लखनऊ सुपरजायंट्स से हुआ. लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. एलएसजी के बॉलर अपने कप्तान के फैसले पर खरे उतरे और 27 रन के भीतर मुंबई के 4 बैटर्स को पैवेलियन भेज दिया. इनमें रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या शामिल रहे.
T20 World Cup Announced: रिंकू सिंह को वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुना तो दिग्गज ने लताड़ा, बोले- परफॉर्मेंस को इग्नोर…
T20 World Cup: भारतीय टीम में मुंबई इंडियंस का दबदबा, पर आईपीएल की 4 टीमों के एक भी खिलाड़ी को नहीं मिली जगह
रोहित शर्मा लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ आउट होने वाले पहले बैटर रहे. उन्हें मोहसिन खान ने मार्कस स्टॉयनिस के हाथों कैच करवाया. रोहित सिर्फ 4 रन बना सके. थोड़ी ही देर बाद सूर्यकुमार को स्टॉयनिस ने अपने कप्तान केएल राहुल के हाथों कैच करवाया. सूर्या के बल्ले से 10 रन निकले. इसके तुरंत बाद तिलक वर्मा (7) रन आउट हो गए. तिलक की जगह लेने आए हार्दिक पंड्या के लिए यह मुकाबला सबसे खराब साबित हुआ. पंड्या पहली ही गेंद पर विकेटकीपर राहुल को कैच थमा बैठे. अफगानिस्तान के नवीन उल हक ने पंड्या को गोल्डन डक के लिए मजबूर किया. यानी रोहित, सूर्या और पंड्या ने कुल मिलाकर 14 रन बनाए.
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में मुंबई इंडियंस के 4 खिलाड़ी हैं. इनमें स्पेशलिस्ट बैटर रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या व तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शामिल हैं. रोहित टीम इंडिया के कप्तान और पंड्या उप कप्तान हैं.
.
Tags: Hardik Pandya, IPL 2024, Mumbai indians, Rohit sharma, Suryakumar Yadav, T20 World CupFIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 20:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed