क्रिमिनल्स का बाप है ये हिस्ट्रीशीटर 2000 KM दूर से पकड़ लाई पुलिस
क्रिमिनल्स का बाप है ये हिस्ट्रीशीटर 2000 KM दूर से पकड़ लाई पुलिस
जयपुर पुलिस से लंबे समय से वांछित चल रहे एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को असम से पकड़ा है. लेकिन जयपुर लाते समय बदमाश ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की. दोनों ओर की फायरिंग में बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया.
पुलिस अगर अपनी पर आ जाए तो अपराधी को पाताल से भी खोज लाती है. ताजा मामला जयपुर से जुड़ा है. राजस्थान पुलिस ने एक ऐसे बदमाश को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है, जिसने एक-दो नहीं बल्कि पूरे 28 संगीन अपराधों को अंजाम दिया. हत्या, रंगदारी, मारपीट, अवैध हथियार रखना जैसे दो दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस का चैन छीनने वाला यह बदमाश असम में चैन से रहा था. लेकिन अब वही राकेश यादव हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है.
राजधानी जयपुर में बीती देर रात को असम से पकड़े गए एक लाख रुपए के इनामी बदमाश राकेश यादव और पुलिस में मुठभेड़ हो गई. पुलिस कस्टडी से पिस्टल छीनकर भाग निकले बदमाश ने फायरिंग की तो जवाबी फायरिंग में पुलिस ने बदमाश पर गोली चलाई. इसमें एक गोली राकेश के पैर में लगी और वो जख्मी हो गया. वारदात के बाद पुलिस ने बदमाश को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया.
जानकारी के अनुसार विद्याधर नगर थाना पुलिस की गिरफ्त में आए राकेश यादव नीमकाथाना जिले के श्रीमाधोपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी वसूलने, जानलेवा हमले और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर आपराधिक मामलों के 28 मुकदमे दर्ज है. पिछले साल जयपुर के विद्याधर नगर इलाके में एक अपार्टमेंट में रहने वाले ज्वैलर से एक करोड़ रुपए की रंगदारी वसूलने के लिए राकेश यादव और उसके गैंग ने फायरिंग की थी. इसमें ज्वैलर का बेटा गोली लगने से जख्मी हो गया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फायरिंग और रंगदारी की वारदात में हिस्ट्रीशीटर राकेश यादव और उसके गैंग के बदमाशों की पहचान हो गई. जिसमें 3 बदमाशों को पुलिस ने उसी समय धरदबोचा था.
असम में काट रहा था फरारी
जानकारी के अनुसार, जयपुर में ज्वैलर के फ्लैट में घुसकर बेटे को गोली मारकर भागे राकेश यादव और उसके गैंग ने सीकर जिले में फायरिंग की. इसके अलावा जयपुर ग्रामीण जिले के सामोद थाना इलाके में एक सरपंच को गोली मारकर हत्या कर दी थी. वारदात के बाद फरार चल रहे हार्डकोर बदमाश राकेश यादव पर पुलिस मुख्यालय ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था. इस बीच राकेश की तलाश में जुटी जयपुर पुलिस की क्राइम स्पेशल टीम को राके के असम में होने की सूचना मिली थी. तब विद्याधर नगर थाना पुलिस और सीएसटी टीम को असम भेजा गया. और पुलिस ने उसे वहां धर-दबोचा. पुलिस राकेश को लेकर दिल्ली पहुंची. यहां गाड़ियों से कल देर रात उसे जयपुर लाया जा रहा था.
पिस्टल छीनकर की पुलिस पर फायरिंग
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, राकेश यादव को लेकर बीती देर रात पुलिस टीम दौलतपुरा थाना इलाके में पहुंची. वहां टॉयलेट करने के बहाने राकेश यादव ने गाड़ी रुकवाई. पुलिस ने गाड़ी रोकी. तभी राकेश ने मौका पाकर एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीन ली और फायरिंग करता हुआ भागने लगा. राकेश की इस हरकत को देखकर पुलिस अलर्ट हो गई और जवाबी फायरिंग की. मुठभेड़ के दौरान एक गोली राकेश के पैर में लगी और वह वहीं गिर पड़ा. पुलिस ने उसे तुरंत दबोच लिया.
Tags: Crime News, Jaipur news, Jaipur policeFIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 11:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed