भाजपा ने सामना में ‘मराठी मुस्लिम’ लेख के लिए उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना लगाया बड़ा आरोप

Mumbai News: बीजेपी (BJP) ने शिव सेना (Shiv Sena) के मुखपत्र ‘सामना’ में ‘मराठी मुस्लिमों’ के लेकर किए गए दावे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर निशाना साधा है. भाजपा ने शिवसेना पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया.

भाजपा ने सामना में ‘मराठी मुस्लिम’ लेख के लिए उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना लगाया बड़ा आरोप
मुंबई. शिव सेना के मुखपत्र ‘सामना’ में ‘मराठी मुस्लिमों’ के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का समर्थन किए जाने का दावा करने वाले लेख को लेकर भाजपा ने शनिवार को शिवसेना पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया. ‘सामना’ ने 22 अक्टूबर को पहले पृष्ठ पर एक लेख प्रकाशित किया था जिसमें दावा किया गया कि ‘मराठी मुस्लिम सेवा संघ’ उद्धव ठाकरे का समर्थन करता है. लेख में कहा गया है कि यह संगठन मुंबई, कोंकण, मराठवाड़ा, विदर्भ और पश्चिमी महाराष्ट्र में सक्रिय है. भाजपा की मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा, ‘शिवसेना उद्धव बालासाहेब पार्टी मराठी और मुस्लिम वोट बटोरना चाहती है, लेकिन इसने बड़ी चतुराई से शब्दों के साथ खिलवाड़ किया और उन्हें मराठी मुस्लिम कहा.’ बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर लगाया बड़ा आरोप भाजपा नेता ने कहा कि उनकी पार्टी बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) में ‘भ्रष्टाचार’ के साथ-साथ इस ‘तुष्टिकरण की राजनीति’ के बारे में महानगर के निवासियों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए नवंबर में ‘जागर मुंबईचा यात्रा’ का आयोजन करेगी. शेलार ने कहा कि ठाकरे हताश हो रहे हैं क्योंकि उन्हें बीएमसी चुनावों में हार नजर आ रही है. शहर की नगरपालिका में लंबे समय से उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना का कब्जा रहा है. ये भी पढ़ें:  मुंबईः शिवसेना उद्धव ठाकरे पार्टी की नेता किशोरी पेडणेकर की बढ़ी मुश्किल, SRA मामले में पुलिस ने की पूछताछ शेलार ने कहा, ‘यह तुष्टिकरण है. बालासाहेब धर्म और जाति के नाम पर वोट बटोरने में कभी विश्वास नहीं करते थे. उद्धव इससे क्यों पीछे हट गए? आपको जाति और धर्म के नाम पर क्यों वोट मांगना पड़ रहा है?’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Maharashtra, Mumbai News, Saamana, Uddhav thackerayFIRST PUBLISHED : October 29, 2022, 18:42 IST