मंडप पर दूल्हे को था दुल्हन का इंतजार बार-बार कह रहा था जल्दी बुलाओ ना
मंडप पर दूल्हे को था दुल्हन का इंतजार बार-बार कह रहा था जल्दी बुलाओ ना
Bride Groom Viral News: गुजरात में दूल्हों को ठगने का मामला सामने आया है. जहां दूल्हों से पैसा लेकर उनसे शादी नहीं की या फिर शादी के बाद दुल्हन कोई बहाना बना कर दूल्हे के घर से निकली और दोबारा कभी लौटी नहीं. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों समेत दुल्हनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. जानें ले आखिर माजरा क्या है...
सूरत. आप लोगों ने कई शादियां देखी होंगी. शादियों फूफा से लेकर दूल्हा और दुल्हन को शादी के मंडप पर कई नखरें करते हुए देखा होगा पर हम आपको ऐसा मामला बताने जा रहे हैं जहां मंडप पर दुल्हन के ना पहुंचने पर एफआईआर दर्ज हो गई है. असल में यह मामला गुजरात के सूरत का है जहां पर एक नहीं बल्कि दो दुल्हन पर धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है.
बताया जा रहा है कि सूरज के वराछा पुलिस ने शादी के धोखाधड़ी के मामले में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसमें दो दुल्हनें भी शामिल हैं. आरोपियों ने सूरत के दूल्हों को राजपीपला गांव की महिलाओं से नकली शादियां कराकर 2.47 लाख रुपये की ठगी की साजिश रची थी. उन्होंने शादी की सभी औपचारिकताएं पूरी कीं, लेकिन सौदे के अनुसार, दुल्हनों को शादी के मंडप पर नहीं भेजा. इस गिरोह ने एक समुदाय के कई दूल्हों को शादी का झांसा देकर धोखा दिया है.
कैसी मिली दुल्हनें
बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता हिम्मत वोरा और उनके मित्र रवजी रुपवटिया अपने बेटों रोमित वोरा और अतुल रुपवटिया के लिए आदिवासी क्षेत्र में दुल्हनें ढूंढ ली. दोनों विपुल मेहता (मध्यस्थ) के संपर्क में आए, जिसके पास नर्मदा जिले की दुल्हनों का डेटा था. वे 7 अगस्त को मेहता से मिलने गया. मेहता ने उन्हें संभावित दुल्हनों की फोटो दिखाईं. उन्होंने ये तस्वीरें अपने बेटों को भेजीं, जिन्होंने शादी के लिए पसंद की गई महिलाओं की तस्वीरें वापस भेजीं.
लड़की के साथ हुई सगाई
8 अगस्त को रुपवटिया और उनके बेटे अतुल और दलाल संजय गबानी राजपीपला के पास बामला गांव में कुंता नाम की महिला से मिलने गए. चूंकि अतुल को वह पसंद आई, गबानी ने रुपवटिया से शादी की तैयारी के लिए 1.5 लाख रुपये देने को कहा. हालांकि, रुपवटिया ने कहा कि वह 1.2 लाख रुपये ही दे पाएंगे. दलाल मेहता को शादी तय करने के बदले 10000 रुपये मिलने थे. अतुल और कुंता की सगाई 10 अगस्त को हुई.
एक दूल्हे की तो शादी हो गई
वहीं एक अन्य मामले में 13 अगस्त को, वोरा अपने बेटे रोमित को राजपीपला के पास पोइचा गांव में पद्मा नाम की महिला से मिलने ले गए. मेहता और गबानी भी उनके साथ थे. 1.30 लाख रुपये का सौदा तय हुआ. मेहता को 20,000 रुपये दिए जाने थे. रोमित और पद्मा की सगाई 15 अगस्त को हुई. इस बीच, 18 अगस्त को अतुल और कुंता ने उमरवाड़ा गांव में शादी कर ली. तीन दिन बाद, कुंता के परिवार ने ‘आना’ औपचारिकता के लिए उसे ले गए, लेकिन दिन बीतते गए और कुंता अतुल के घर वापस नहीं आई. वोरा और रुपवटिया को शक हुआ और वे कुंता के भीमपुर गांव गए, जहां उन्हें पता चला कि ‘शादी गिरोह’ वहां से संचालित हो रहे थे. जब दोनों ने गबानी से इस मामले को उठाया, तो उसने कुंता को वापस भेजने और रोमित के साथ पद्मा की शादी कराने का आश्वासन दिया, लेकिन गबानी बहाने बनाता रहा.
वोरा ने वराछा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के अनुसार, उन्होंने सगाई के समय पद्मा के परिवार को 1 लाख रुपये नकद, गहने, मोबाइल और कपड़े दिए थे. उन्होंने शादी के समय अतिरिक्त 70,000 रुपये देने का आश्वासन दिया था, जो नहीं हो सका. दूसरी ओर, रुपवटिया ने भी अपने बेटे की शादी के लिए कुंता के परिवार को 1.47 लाख रुपये नकद, गहने, कपड़े और मोबाइल दिए थे. इंस्पेक्टर आर बी गोजिया ने बताया कि हमें शिकायत मिली है और मामले की जांच कर रहे हैं.
Tags: Bride groom, Surat newsFIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 11:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed