मंदिरों को तोड़ा जा रहा है हिंदुओं को एकजुट होना होगा CM योगी का बड़ा दांव
मंदिरों को तोड़ा जा रहा है हिंदुओं को एकजुट होना होगा CM योगी का बड़ा दांव
Ayodhya News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश हिंसा पर कहा कि आप दुनिया की तस्वीर वर्तमान में देख रहे होंगे. आज भारत के तमाम पड़ोसी देशों में मंदिर तोड़े जा रहे हैं. चुन-चुन करके हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है. और तब भी अगर हम इतिहास की घटनाओं से सीखने का प्रयास नहीं कर रहे हैं.
हाइलाइट्स मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए बांग्लादेश में तख्ता पलट को लेकर चेताया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इतिहास की गलतियों से सबक लेना पड़ेगा
अयोध्या. अपने दो दिवसीय अयोध्या दौरे के आखिरी दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए बांग्लादेश में तख्ता पलट और हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर चेताया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो भी इतिहास की गलतियों से सबका नहीं सीखता उसके उज्जवल भविष्य पर भी ग्रहण लग जाता है. उन्होंने कहा कि संतान धर्म की रक्षा के लिएहिंदुओं को एकजुट होना होगा .
अयोध्या राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा रहे महंत परमहंस दास की प्रतिमा अनावरण के मौके पर अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा अयोध्या में रामलला के मंदिर का निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ. यही मैं आज कहना चाहता हूं, आप दुनिया की तस्वीर वर्तमान में देख रहे होंगे. आज भारत के तमाम पड़ोसी देशों में मंदिर तोड़े जा रहे हैं. चुन-चुन करके हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है. और तब भी अगर हम इतिहास की घटनाओं से सीखने का प्रयास नहीं कर रहे हैं. सरकार की दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति क्यों वहां पर पैदा हुई है? हम याद करें जो समाज इतिहास की गलतियों से सबक नहीं सीख सकता है उसके उज्जवल भविष्य पर भी ग्रहण लगता है.
सनातन धर्म के लिए एकजुट होने की आवश्यकता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, ‘सनातन धर्म पर आने वाले संकट के लिए फिर से एकजुट होकर के कार्य किए जाने की आवश्यकता है. इसके लिए एकजुट होकर के लड़ने की आवश्यकता है. राम मंदिर का निर्माण केवल मंजिल नहीं है. एक पड़ाव है और इस पड़ाव को आगे भी निरंतरता देनी है, क्योंकि सनातन धर्म की मजबूती इन सब अभियानों को एक नई गति देता है.”
मिल्कीपुर सीट पर होना है उपचुनाव
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह बयान उस वक्त आया है जब लोकसभा चुनाव में उसे अयोध्या सीट से हार मिली है और आने वाले दिनों में अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर विधानसभा के उपचुनाव होने हैं. एक बार फिर मुख्यमंत्री ने उपचुनाव से पहले हिंदू कार्ड खेलकर स्पष्ट संकेत दिए हैं कि इस बार वे कोई चूक करने के मूड में नहीं है.
Tags: Ayodhya News, CM Yogi AdityanathFIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 14:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed